डूंगरपुर. जिले के धम्बोला थाना इलाके में लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस सिंबल लगी कार से लकड़ी तस्करी में लगे दो ट्रकों को एस्कोर्ट करने का मामला सामने आया है. ग्रामीण युवाओं ने गुजरात बॉर्डर के पास ट्रकों को रोका तो तस्करों ने ग्रामीणों के साथ हाथापाई की और भाग गए. इस घटना को लेकर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
जिले में गुजरात से लगती सीमाओं पर लकड़ी तस्करों का बोलबाला है. आरोप है कि वन विभाग व पुलिस की मिलीभगत से लकड़ी तस्करी का कारोबार फल-फूल रहा है. वहीं सूचनाओं के बाद भी दोनों ही विभाग इन लकड़ी तस्करों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.
कुछ ऐसी ही घटना बुधवार को धम्बोला थाना क्षेत्र के पूनावाड़ा सीमा पर हुई. लकड़ी तस्कर लकड़ी से भरे दो ट्रक लेकर गुजरात की ओर जा रहे थे, जिस पर गांव के युवाओं ने उन ट्रकों को रोक लिया और पूछताछ करने लगे. उन ट्रकों को एस्कॉर्ट कर रही कार से कुछ लोग उतरकर आये और ग्रामीण युवाओं से बहस शुरू कर दी. इसके बाद मामला गरमा गया और हाथापाई करते हुए तस्कर ट्रकों को लेकर मौके से फरार हो गए.