राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, घेराबंदी कर पकड़ी 20 लाख की अवैध शराब

डूंगरपुर में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 20 लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी है. बिछीवाडा पुलिस ने अवैध शराब से भरे एक कंटेनर को जब्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

डूंगरपुर पुलिस, डूंगरपुर में अवैध शराब तस्करी, dungarpur news
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

By

Published : Mar 19, 2020, 3:31 PM IST

डूंगरपुर. जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत बिछीवाडा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बिछीवाडा पुलिस ने अवैध शराब से भरे एक कंटेनर को जब्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्त शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है.

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

पुलिस ने कंटेनर से 20 लाख रुपये की 200 कार्टन अवैध शराब जब्त की है. कार्रवाई के दौरान तस्करों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए पुलिस को एक्सीडेंट की झूठी सूचना तक दे दी, ताकि पुलिस उस तरफ चली जाए और तस्कर शराब को आसानी से निकाल कर ले जाएं. लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के आगे उनकी एक न चली, अंत मे पुलिस ने तस्करों को पकड़ ही लिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पढ़ें.कोरोना वायरस इफेक्टः सरिस्का बाघ परियोजना बंद, पर्यटकों को लौटना पड़ा मायूस

एसपी जय यादव ने बताया कि, मुखबिर के जरिये NH8 पर रतनपुर बोर्डर से शराब तस्करी की सूचना मिली थी. जिस पर रतनपुर बोर्डर पर पुलिस ने नाकेबंदी कर दी. इस दौरान ही बिछीवाड़ा पुलिस को एक कॉल आया, जिसमें हाइवे पर एक्सीडेंट की सूचना दी गई. जब पुलिस ने घटना की तहकीकात की तो खबर झूठी निकली. इसके बाद पुलिस पूरा माजरा समझ गई. पुलिस ने रतनपुर बॉर्डर पर एक कंटेनर को रुकवाकर तलाशी ली, तो कंटेनर में बने एक स्पेशल केबिन में अवैध शराब छिपाकर रखी हुई थी. पुलिस ने कंटेनर से अवैध शराब के 200 कार्टन बरामद कर कंटेनर चालक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जब्त शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details