डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में छापी गांव के पास एक टैंकर ने सड़क पर पैदल जा रहे बुजुर्ग दंपती को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बुजुर्ग दंपती की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद टैंकर चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया. वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने डूंगरपुर बिछीवाड़ा मार्ग को जाम कर दिया.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़: रिश्वत के मामले में फरार चेयरमैन पितलिया की मुश्किल बढ़ी, घर से रिवाल्वर बरामद
बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार छापी गांव निवासी बुजुर्ग दंपती अपने घर के बाहर सड़क पर घूम रहे थे. इस दौरान तेज गति से आ रहे एक टैंकर ने बुजुर्ग दंपती को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बुजुर्ग दंपती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद टैंकर चालक टैंकर को छोड़कर मौके से फरार हो गया. वहीं, हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और घटना को लेकर जमकर आक्रोश जताया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने छापी में डूंगरपुर-बिछीवाड़ा मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया. घटना की सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश की. ग्रामीणों ने छापी में सड़क पर जम्प बनाने की मांग की, जिस पर एसडीएम ने उन्हें आश्वासन दिया. इसके बाद पुलिस ने दंपती के शवों को मौके से उठवाकर डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. दोनों के शवों का शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.