राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Exclusive: BJP और BTP के झांसे में नहीं आएगी जनता, युवाओं ने ठान लिया है कांग्रेस बनाएगी अपना जिला प्रमुख व प्रधान- गणेश घोघरा

डूंगरपुर पंचायती चुनाव को लेकर पार्टियां जी-जान से चुनाव प्रचार में जुटी है. डूंगरपुर में कांग्रेस के प्रचार की कमान यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा के हाथों में है. घोघरा ने पंचायती राज चुनाव को लेकर ईटीवी से खास बातचीत में कहा कि काम के आधार पर जनता कांग्रेस को वोट देगी. सरकार ने विकास के कार्य किए हैं. वहीं उन्होंने कहा पंचायतीराज चुनावों में सबसे ज्यादा मौका युवाओं को दिया गया है.

डूंगरपुर पंचायती चुनाव 2020, Ganesh Ghoghra
यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा का Exclusive interview

By

Published : Nov 20, 2020, 2:05 PM IST

डूंगरपुर. पंचायती राज चुनाव 2020 में जीत को लेकर राजनैतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस में प्रचार की कमान यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने संभाल ली है. सुबह होते ही गांवों में जाकर नुक्कड़ सभाएं, जनसभा और जनसंपर्क के माध्यम से मतदाताओं को रिझाने के प्रयास किया जा रहा. लोगों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं गिनाई जा रही है. इस सबके बीच ईटीवी भारत ने यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष से पंचायतीराज चुनावों को लेकर कांग्रेस की रणनीति के साथ ही मुद्दों को लेकर विशेष बातचीत की.

यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा का Exclusive interview पार्ट 1

यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व विधायक गणेश घोघरा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि पंचायतीराज चुनावों में कांग्रेस पूरे प्रदेश में जीत दर्ज करेगी. कोरोना काल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ने जिस तरह से बेहतरीन कार्य किया है, उसे जनता ने देखा है. चाहे व निःशुक्ल दवा, जांच की बात हो या लोगों तक राशन पंहुचाने ओर पेंशन देने क. राज्य सरकार ने किसी भी गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति को भूखे नहीं सोने दिया और उस तक अनाज पंहुचाया, जिससे प्रदेश की जनता खुश है.

यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा का Exclusive interview पार्ट-2

घोघरा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद विकास के काफी काम हुए है. कोरोना की जो जांचे पहले केवल पूना में होती थी अब प्रदेश के सभी जिलों में होने लगी है और राज्य सरकार ने कोरोना को लेकर बेहतर प्रबंध किए हैं. करोड़ो रुपए कोरोना राहत पर खर्च किये जा रहे हैं. मनरेगा स्कीम को भी लागू कर कांग्रेस ने बेरोजगार व पलायन करने वाले लोगों के लिए संजीवनी का काम किया है. राज्य सरकार ने भर्तियां निकाली और रोजगार भी मिला और कई अच्छे कार्य किए हैं.

यह भी पढ़ें.Exclusive : मैं भविष्यवक्ता तो नहीं...लेकिन कांग्रेस जल्द ही राजस्थान से भी जाने वाली है : कटारिया

उन्होंने कहा कि वागड़ में हमेशा ही कांग्रेस ने विकास के कार्य किए हैं चाहे वह महापुरुष भोगीलाल पंड्या, नानाभाई खांट के समय में किए गए काम हो. कांग्रेस आज भी विकास के नाम पर ही वोट मांग रही है. गांवों में रोड बनाने से लेकर, बिजली, पानी का इंतजाम भी कांग्रेस ने किया. हर गरीब के खाते में 3500 रुपए डाले, बुजुर्गों के पेंशन खातों में डालने का काम कांग्रेस ने किया, इसलिए जनता भी कांग्रेस के पक्ष में है.

पैराफेरी क्षेत्र का हमेशा विरोध करते रहेंगे और जिला प्रमुख बना तो पट्टे भी दिलाएंगे

विधायक घोघरा ने डूंगरपुर नगर परिषद के पैरा-फेरी क्षेत्र को लेकर कहा कि वे हमेशा इसका विरोध करते आए हैं और आगे भी करेंगे. उन्होंने कहा कि पैरा-फेरी क्षेत्र में आसपास के 7 से 8 गांवों के लोग प्रभावित हो रहे हैं, जो बरसो से वहां रहते हैं लेकिन उनके पास जमीन का पट्टा नहीं है. ऐसे आदिवासी लोगो के लिए विशेष कैंप लगाकर उन्हें पट्टे वितरण किया जाएगा.

इस बार सबसे ज्यादा यूथ को दिया मौका

विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि वे खुद युवा हैं. इसलिए इस बार पंचायतीराज चुनावों में सबसे ज्यादा मौका युवाओं को दिया गया है. पूरे प्रदेश में युवा उम्मीदवार सबसे ज्यादा है और यही यूथ कांग्रेस को जिताने में जुटा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और पंचायतीराज में जिला प्रमुख व प्रधान भी कांग्रेस के बनते है तो कड़ी से कड़ी जुड़ेगी और शहर से लेकर गांव तक बराबर विकास के काम होंगे. घोघरा ने कहा प्रदेश ने कांग्रेस की सरकार होने का फायदा भी जरूर कांग्रेस को मिलेगा, लेकिन सबसे ज्यादा फायदा कांग्रेस की ओर से धरातल पर किये गए विकास कार्यों के कारण मिलेगा.

बीजेपी पर साधा निशाना

गणेश घोघरा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो कहा उसे करके दिखाया, लेकिन भाजपा की कथनी और करनी में हमेशा फर्क रहा है. बीजेपी ने कहा था कि 15 लाख खातों में आएंगे. 3 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे लेकिन एक भी काम नहीं किया. उन्होंने राजीव गांधी सेवा केंद्र का नाम मिटाकर अटल सेवा केंद्र, राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय करने का काम किया है.

BTP का एजेंडा गुमराह करना, कांकरी, डूंगरी हिंसा में युवाओं को फंसाकर साइड हो गए उनके नेता

विधायक घोघरा ने सितंबर महीने में कांकरी डूंगरी उपद्रव मामले को लेकर बीटीपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इसमें बीटीपी ने यहां के भोले-भाले आदिवासी युवाओं को गुमराह करने का काम किया. जिससे यहां का वातावरण बिगड़ा. इसके बाद हिंसा हुई, जिसमे अब कई भोले-भाले लोग फंस रहे हैं, लेकिन बीटीपी के नेता उन लोगों को फंसाकर साइड हो गए है.

यह भी पढ़ें.Exclusive: नगर निगम का बोर्ड बनते ही शुरू हुई राजनीतिक लड़ाई, महापौर ने सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप

घोघरा का कहना है कि हकीकत में इस घटना में बीटीपी के नेता दोषी है. उन्होंने कहा कि बीटीपी का एक ही एजेंडा है, यहां के लोगो को गुमराह करो और राज करो. बीटीपी कभी एसटी की बात करती है. कभी दलित तो कभी 36 कौम की. उनका कोई राजनैतिक सिद्धांत नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस मांग को लेकर घटना हुई वह मामला कोर्ट का था लेकिन बीटीपी ने उकसाया लेकिन अब यहां का युवा उनकी चाल को समझ गया है.

चेहरा आलाकमान तय करेगा, लेकिन कांग्रेस की जीत पक्की

डूंगरपुर में जिला प्रमुख की सीट एसटी महिला के लिए आरक्षित है. ऐसे में इस बार कांग्रेस से जिला प्रमुख का चेहरा कौन होगा. इस सवाल पर घोघरा ने कहा कि चेहरा आलाकमान तय करेंगे लेकिन जिला प्रमुख कांग्रेस का बनना तय है. इस बार कांग्रेस 15 से 20 सीटे जीतकर आएंगी ओर जिला प्रमुख बनाएंगे. वहीं 10 पंचायत समितियों में भी कांग्रेस के ही प्रधान बनाने का दावा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details