राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: कोविड जांच के दौरान अस्पताल में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, प्रशासन बेपरवाह - डूंगरपुर में कोविड अस्पताल

डूंगरपुर में कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं. इस दौरान कोविड अस्पताल में कोविड जांच के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जात है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा और बढ़ गया है.

Dungarpur news, Social distancing violation
कोविड जांच के दौरान अस्पताल में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

By

Published : Apr 17, 2021, 3:27 PM IST

डूंगरपुर.जिले में कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है और रोजाना बड़ी संख्या में नए पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. जिला कोविड अस्पताल में कोरोना जांच के लिए लग रही लोगों की भीड़ कोरोना संक्रमण फैलने का सबसे बड़ा कारण बनता जा रहा है. इसी लाइन में कई पॉजिटिव मरीज भी खड़े हो रहे हैं, जो दूसरे लोगों में भी संक्रमण फैला रहे हैं. जिले में कोविड अस्पताल का आउटडोर ही कोरोना संक्रमण फैलाने का सबसे बड़ा जरिया बनने की संभावना है.

कोविड अस्पताल के आउटडोर में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है. अस्पताल परिसर में कोरोना जांच सैंपल देने आए लोग सोशल डिस्टेंस की पालना बिल्कुल नहीं कर रहे हैं. कोरोना जांच के रजिस्ट्रेशन तथा सैंपल काउंटर पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. डूंगरपुर जिले में प्रति 100 सैंपल पर करीब 15 से 20 लोग पॉजिटिव आ रहे हैं. ऐसे में इन कतारों के बीच खड़े कोरोना पॉजिटिव लोगों से बड़े पैमाने पर संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में 3 सीटों पर हो रहे उपचुनाव...भाजपा और कांग्रेस के दिग्गजों की साख दांव पर

पूरे मामले में अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. लंबी-लंबी कतारों के बावजूद रजिस्ट्रेशन और सैंपल कलेक्शन के अतिरिक्त काउंटर नहीं बनाए जा रहे हैं. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए गार्ड भी नहीं लगाए गए हैं. बता दें कि कोविड अस्पताल में लापरवाहियों और अव्यवस्थाओं की शिकायतों से परेशान जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला पिछले 5 दिनों से रोजाना कोविड अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं, लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैये से अस्पताल में भर्ती और ओपीडी के मरीज परेशान हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details