डूंगरपुर.जिले में कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है और रोजाना बड़ी संख्या में नए पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. जिला कोविड अस्पताल में कोरोना जांच के लिए लग रही लोगों की भीड़ कोरोना संक्रमण फैलने का सबसे बड़ा कारण बनता जा रहा है. इसी लाइन में कई पॉजिटिव मरीज भी खड़े हो रहे हैं, जो दूसरे लोगों में भी संक्रमण फैला रहे हैं. जिले में कोविड अस्पताल का आउटडोर ही कोरोना संक्रमण फैलाने का सबसे बड़ा जरिया बनने की संभावना है.
कोविड अस्पताल के आउटडोर में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है. अस्पताल परिसर में कोरोना जांच सैंपल देने आए लोग सोशल डिस्टेंस की पालना बिल्कुल नहीं कर रहे हैं. कोरोना जांच के रजिस्ट्रेशन तथा सैंपल काउंटर पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. डूंगरपुर जिले में प्रति 100 सैंपल पर करीब 15 से 20 लोग पॉजिटिव आ रहे हैं. ऐसे में इन कतारों के बीच खड़े कोरोना पॉजिटिव लोगों से बड़े पैमाने पर संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.