राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: गैर खातेदारी जमीन से किसानों को हटाने की कार्रवाई, पीड़ितों ने कहा- 70 साल से रह रहे हैं अब कहां जाएं? - non accountable land in dungarpur

डूंगरपुर में सागवाड़ा नगरपालिका ने गैर खातेदारी जमीन पर रह रहे किसानों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. जिसके विरोध में किसानों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. किसानों का कहना है कि वो 70 सालों से यहां रह रहे हैं, पेनल्टी भी भर रहे हैं फिर भी उन्हें हटाया जा रहा है.

rajasthan news,  non accountable land matter
डूंगरपुर में गैर खातेदारी जमीन से किसानों को हटाने की कार्रवाई

By

Published : Nov 6, 2020, 5:46 PM IST

डूंगरपुर. सागवाड़ा नगरपालिका ने गैर खातेदारी की भूमि पर बसे किसानों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. जिसके बाद किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंच कर प्रदर्शन किया और नगरपालिका की कार्रवाई को रोकने की गुहार लगाई. किसानों का कहना है कि वो सालों से यहां रह रहे हैं अब अचानक से उनको जमीन खाली करने को कहा जा रहा है ऐसे में वो बेघर हो जाएंगे.

पीड़ित किसानों ने कहा 70 साल से रह रहे हैं अब कहां जाएं

पढ़ें:गुर्जर आंदोलन का 6वां दिनः रेलवे ट्रैक पर शुरू किया भंडारा, समाज के लोग बोले- तेज करेंगे आंदोलन

पीड़ित किसानों का कहना है कि सागवाड़ा नगरपालिका क्षेत्र में 270 बीघा भूमि गैर खातेधारी की है, जिसमें से 15 बीघा भूमि पर पिछले 70 साल से वो रह रहे हैं. जिसकी वे कई सालों से पेनल्टी भी भर रहे हैं. लेकिन अब अचानक से नगरपालिका ने उनको वहां से हटाए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. उनके पास और कोई दूसरा ठिकाना नहीं है.

किसानों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर नगरपालिका की कार्रवाई को रोकने की गुहार लगाई है. गैर खातेदारी की जमीन को खातेदारी में बदलने के लिए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने विधानसभा में कहा था कि सरकार जिलों से सूची मंगवा रही है. सरकार ने राजस्थान भू राजस्व (कृषि भूमि आवंटन) 1970 में संशोधन किया था जिसके बाद जिला कलेक्टर को ये अधिकार दिया गया था कि वो गैर खातेदारी की जमीन को खातेदारी की जमीन में बदल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details