राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: संत मावजी महाराज के 292वें जन्मोत्सव पर साद समाज ने निकाली शोभायात्रा - राजस्थान ताजा हिंदी खबर

डूंगरपुर में बुधवार को माघ शुक्ल एकादशी पर संत मावजी महाराज की 292वीं जयंती मनाई गई. साद समाज की ने धूम-धाम से रैली निकालकर मावजी महाराज की जंयती मनाई. साथ ही इस अवसर पर समाज के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया.

dungarpur latest news, rajasthan news,  राजस्थान ताजा हिंदी खबर, 292th birth anniversary of mavji maharaj
संत मावजी महाराज के 292वें जन्मोत्सव पर साद समाज ने निकाली शोभायात्रा

By

Published : Feb 5, 2020, 6:05 PM IST

डूंगरपुर. माघ शुक्ल एकादशी पर साद समाज की ओर से डूंगरपुर में संत मावजी महाराज का 292वां जन्मोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर शहर में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई और संत मावजी महाराज के जयकारे भी लगाए गए. साद समाज ने धार्मिक रीति-रिवाज से संत मावजी महाराज की चरण पादुका की पूजा-अर्चना की.

संत मावजी महाराज के 292वें जन्मोत्सव पर साद समाज ने निकाली शोभायात्रा

माघ शुक्ल एकादशी के उपलक्ष्य में साद समाज की ओर से हर साल मनाई जाने वाली संत मावजी जयंती पर बुधवार सुबह से ही धार्मिक कार्यक्रम शुरू हो गए. सादवाड़ा स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की गई इसके बाद शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में ऊंट गाड़ी पर अश्वारूढ़ भगवान निष्कलंक की तस्वीर रखी हुई थी, तो वही घोड़े पर समाज के लोग धर्मध्वजा लेकर बैठे थे. बैंड पर धार्मिक गीतों पर श्रद्धालु नाच रहे थे और संत मावजी महाराज के जयकारे लगाते हुए शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से गेपसागर की पाल पर पंहुचे.

यह भी पढे़ं- विधानसभा में गूंजेगा 'टिड्डी टेरर' और किसान कर्जमाफी का मुद्दा, विधायकों ने लगाए हजारों सवाल

गेपसागर की पाल पर संत मावजी महाराज की चरण पादुकाओं की समाज की ओर से पूजा अर्चना की गई. मंदिर पर ध्वज बदला गया, तो समाज के लोगों की ओर से महाआरती उतारी गई और प्रसाद का वितरण किया गया. इसके बाद शोभायात्रा वापस सादवाड़ा मंदिर पंहुची. समाज के अध्यक्ष बंशीलाल साद ने बताया कि मंदिर में साद समाज की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें साद समाज की 135 से ज्यादा प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र और इनाम देकर सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details