डूंगरपुर. जिले के सदर थाना पुलिस ने 4 महीने पहले हुई लूटपाट की एक वारदात का खुलासा किया है. बता दें कि सदर थाना पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए मोबाइल भी बरामद कर लिए हैं.
सदर थानाधिकारी नाथू सिंह ने बताया कि 25 मई 2019 को कमलाशंकर कोटेड निवासी गुमानपुरा ने लूटपाट का केस दर्ज करवाया था. उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तफ्तीश शुरू की और संदिग्ध बदमाशों पर नजर रखी गई. नाथू सिंह ने बताया कि इस दौरान पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे. पुलिस ने मामले में आरोपी सतीश उर्फ सतला भगोरा मीणा और सुखलाल उर्फ सुका भगोरा मीणा निवासी मीठी महुडी को गिरफ्तार कर लिया.