राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

road accident in dungarpur: डूंगरपुर में एक सड़क हादसे में डेढ़ साल के बच्चे की मौत, 5 लोग घायल - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र में एक बस ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में डेढ़ (road accident in dungarpur) वर्षीय बालक की मौत हो गई. वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाते हुए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.

child died in road accident
डूंगरपुर में एक सड़क हादसे में डेढ़ साल के बच्चे की मौत

By

Published : Apr 28, 2022, 6:05 PM IST

डूंगरपुर. जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के दोवड़ा तिराहे पर एक बस ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर से अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया. इस हादसे में ऑटो में सवार एक डेढ़ वर्षीय बालक की मौत हो गई वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. साथ ही मृतक बच्चे (child died in road accident) शव को मोर्चरी में रखवाते हुए फरार बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.

डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाने के थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि एक ऑटो सवारियां लेकर डूंगरपुर की तरफ से दोवड़ा की ओर आ रहा था. इस दौरान दोवड़ा तिराहे के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ़्तार बस ने ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इधर ऑटो के पलटने से ऑटो में (5 peoples are injured in accident) सवार डेढ़ वर्षीय बालक रोनी पुत्र देवीलाल अहरी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कांता, मंजुला, चंद्रिका, चालक लोकेश व गर्भवती महिला मनीषा गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें: School bus accident in Alwar: बहरोड़ में दो स्कूल बसों की हुई टक्कर, एक बच्चे की मौत, 24 घायल

दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानियों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी दोवड़ा थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में पुलिस की ओर से भर्ती करवाया गया जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने डेढ़ वर्षीय मृतक बालक का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया . पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया. फिलहाल पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details