डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के पास सोमवार को एक डम्पर ने बाइक सवार युवक को कुचल (Road Accident in Dungarpur) दिया. डम्पर के टायर के नीचे युवक का सिर आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद डम्पर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मृतक युवक मूर्तियां बनाने का काम करता था.
कोतवाली थाने के उप निरीक्षक रामस्वरूप मीणा ने बताया कि डूंगरपुर शहर के सलाटवाडा मोहल्ला निवासी 20 वर्षीय शुभम पिता अमरचंद सोमपुरा डूंगरपुर आईटीआई के पास मूर्ति बनाने का काम करता है. आज सुबह वह अपने घर से काम पर जाने के लिए निकला था. इस दौरान नया बस स्टैंड पर एक डम्पर ने शुभम की बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक सवार शुभम नीचे गिर गया और उसके सिर के ऊपर से डम्पर का टायर गुजर गया, जिससे शुभम का सिर पूरी तरह से पिचक गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.