राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा क्रांति सप्ताह, कई कार्यक्रम होंगे आयोजित - महात्मा गांधी की 150वीं जयंती

डूंगरपुर में इस बार महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर 9 अगस्त से 15 अगस्त तक क्रांति सप्ताह मनाया जाएगा. ऐसे में शुक्रवार को इसकी तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने बैठक ली.

डूंगरपुर में मनाया जाएगा क्रांति सप्ताह, Revolution week will be celebrated
कलेक्टर ने ली तैयारी बैठक

By

Published : Aug 7, 2020, 4:14 PM IST

डूंगरपुर. सरकार के निर्देश पर जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक क्रांति सप्ताह मनाया जाएगा. अगस्त क्रांति सप्ताह को लेकर जिला कलेक्टर कानाराम ने शुक्रवार को तैयारी बैठक ली.

कलेक्टर ने ली तैयारी बैठक

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में कलेक्टर कानाराम ने अगस्त क्रांति सप्ताह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया की 9 अगस्त को जिला और ब्लॉक स्तर पर स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्ति के पास 150 पौधरोपण कर 'गांधी वाटिका' का निर्माण किया जाएगा.

कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन 10 अगस्त को स्वच्छ राजस्थान के अन्तर्गत जिला और उपखण्ड के प्रमुख स्थानों पर सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए सफाई का कार्य किया जाएगा. 11 अगस्त को जिला और उपखण्ड स्तर पर सफाईकर्मियों और सभी वर्गो की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सफाईकर्मियों का सम्मान किया जाएगा. इसके साथ ही 12 अगस्त को 'पहला सुख निरोगी काया' के अन्तर्गत सोशल मीडिया के जरिए हेल्थ विशेषज्ञ के साथ जानकारी दी जाएगी.

पढ़ेंःस्टेट ओपन स्कूल जयपुर में पढ़ने वाली 10वीं और 12वीं की छात्राओं को नहीं देना होगा परीक्षा शुल्क

कलेक्टर ने बताया की 13 अगस्त को 150 कोरोना वारियर्स महिलाओं के विभिन्न वर्गो, डॉक्टरों, नर्स, पुलिस, सफाईकर्मी का सम्मान, 14 अगस्त को ऑनलाइन किसान सम्मेलन कार्यक्रम और 15 अगस्त को 'एक शाम देश के नाम' कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कलेक्टर कानाराम ने कोविड 19 के मद्देनजर सावधानिया बरतते हुए सभी विभागों की जिम्मेदारिया तय करते हुए कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details