डूंगरपुर. जिले में बुधवार को दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल गया है. सुबह से आसमान में काले बादल छाए रहे. लेकिन दोपहर को धूप निकल आई, जिसके चलते ऊमस बढ़ गई थी. लेकिन शाम होते-होते एक बार फिर मौसम ने करवट बदली और बारिश का दौर शुरू हो गया.
डूंगरपुर में बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत - डूंगरपुर न्यूज
डूंगरपुर में ऊमस भरे माहौल में दोपहर के बाद मौसम ने करवट बदली. काले बादलों के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया. जिससे तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली.
Dungarpur rain news, डूंगरपुर न्यूज
पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्रियों को सुविधाएं देने में कोई हर्ज नहीं : रामेश्वर डूडी
बारिश की वजह से जिले के तापमान में गिरावट आई. जिससे दिनभर गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है. तो वहीं मौसम ठंडा और सुहावना हो गया है. साथ ही बारिश के चलते किसानों के चेहरो पर भी खुशी नजर आ रही है. सितंबर माह की बारिश फसलों के लिए बहुत उपयोगी होती है.