डूंगरपुर.राहुल गांधी आज 16 मई को डूंगरपुर (Beneshwar Dham in Dungarpur) के बेणेश्वर धाम पर पुल निर्माण का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहेंगे. राहुल गांधी और मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर बेणेश्वर धाम पर प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज 16 मई को सुबह 11 बजे विशेष हेलीकॉप्टर से बेणेश्वर धाम आएंगे. उनके साथ कांग्रेस के कई दूसरे बड़े नेता भी रहेंगे. राहुल गांधी बेणेश्वर धाम पर हरी मंदिर में दर्शन के बाद महंत अच्युतानंद महाराज से धाम को लेकर बातचीत करेंगे.
इसके बाद राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बेणेश्वर धाम पर 132 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास करेंगे. यहां से हेलीकॉप्टर में बैठकर बेणेश्वर धाम के पुल की दूसरी ओर बांसवाड़ा जिले में सभा को संबोधित करेंगे. सभा में डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर, समेत एमपी, गुजरात के लोग भी शामिल होंगे. सभा के समाप्ति के बाद राहुल गांधी हेलीकॉफ्टर से उदयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.
सभा को लेकर विशेष तैयारियां: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरे को लेकर विशेष पंडाल तैयार किया जा रहा है, जहां एक लाख से ज्यादा लोग सभा में बैठ सकेंगे. ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी इंतजाम किए जा रहे हैं. राहुल गांधी की ये सभा राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कई मायनों में खास है. राहुल गांधी इसी सभा से राजस्थान के आदिवासी क्षेत्र में परंपरागत वोट बैंक को साधने का प्रयास करेंगे.