डूंगरपुर. पति की मौत के 40 साल बाद शहर के मोची बाजार की रहने वाली एक 91 साल की विधवा महिला के उसके घर का मालिकाना हक (91 years old woman got lease of house) मिला. नगर परिषद के सभापति व आयुक्त ने बूढ़ी महिला के घर जाकर उसके घर का पट्टा दिया तो उसके आंखों से खुशी के आंसू छलक आये. राज्य सरकार की ओर से प्रशासन शहर व गांव संग शिविर (prashasan sheron ke sang camp in dungarpur) आयोजित किये जा रहे है, जिससे कई लोगों को राहत मिल रही है.
शहर के वार्ड संख्या 20 में रहने वाली 91 वर्षीय तुलसी देवी को भी इस अभियान के जरिए अपना आशियाना मिल गया. तुलसी के पति की 40 साल पहले मौत हो चुकी है. उसकी 6 बेटियों की भी शादी हो चुकी है. इसके बाद से वृद्ध तुलसी घर पर अकेली रहकर जीवन यापन कर रही है. उसके पास उसके मकान का पट्टा नहीं था. उम्र ज्यादा होने के कारण तुलसी देवी को आने-जाने और सुनने में भी परेशानी होती है.
पढ़ें.New Guideline for Rajasthan Education Institution: स्कूलों को चलानी होगी ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन क्लास
नगर परिषद (Dungarpur Municipal Council News) से सभापति अमृत कलासुआ और आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि बुजुर्ग तुलसी के घर का पट्टा नहीं होने के बारे में जैसे ही पता लगा तो नगर मित्र को तुलसी देवी के घर भेजा गया. उसके घर के पट्टे के लिए आवेदन तैयार करवार कर दाखिल किया गया.