राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शिक्षक के पास से मिले 12 लाख रुपये कैश और कई दस्तावेज... कहीं REET से तो नहीं जुड़ा मामला ?

डूंगरपुर में एक शिक्षक के कमरे से 12 लाख रुपये और कई दस्तावेज बरामद हुए हैं. कमरे में रीट भर्ती परीक्षा के कुछ आवेदन पत्र भी मिले हैं. पुलिस शिक्षक से पूछताछ कर रही है.

डूंगरुपुर में शिक्षक,  शिक्षक से 12 लाख बरामद,  राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, teachers in dungrupur, 12 lakh from teacher, Government Upper Primary School
शिक्षक से 12 लाख कैश बरामद

By

Published : Sep 23, 2021, 10:02 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 2:40 PM IST

डूंगरपुर. जिले के धंबोला थाना क्षेत्र में पीठ कस्बे में एक शिक्षक के घर से 12 लाख रुपये कैश और कई दस्तावेज मिले हैं. कमरे से रीट भर्ती परीक्षा के आवेदन पत्र भी मिले हैं. ऐसे में मामले को रीट (REET) में नकलमाफिया के एक्टिव होने की संभावना से भी जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले में कोई भी जानकारी नहीं दे रही है और जांच की बात कह रही है.

सीमलवाड़ा डीएसपी रामेश्वलाल के नेतृत्व में गुरुवार देर शाम को धंबोला थाना पुलिस ने पीठ कस्बे में एक कॉम्प्लेक्स पर छापेमार की कार्रवाई की. कॉम्प्लेक्स में रहने वाले राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कड़वास फला डुंका के शिक्षक भंवरलाल जाट निवासी बाड़मेर के कमरे की तलाशी ली गई तो कमरे से 12 लाख रुपये से अधिक का कैश बरामद हुआ.

पढ़ें:कोटा ACB की बारां में बड़ी कार्रवाई: 22 हजार की रिश्वत लेते उद्यान विभाग का सहायक एग्रीकल्चर ऑफिसर गिरफ्तार

इसके साथ ही कमरे में 10वीं कक्षा की ओरिजनल मार्कशीट मिली है. रीट (Reet) परीक्षा को लेकर कुछ अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र भी मिले हैं. ऐसे में 26 सितंबर को होने वाली रीट में नकल माफिया के सक्रिय होने से भी जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस शिक्षक से 12 लाख रुपए और रीट परीक्षा से जुड़े दस्तावेजों के बारे में पूछताछ कर रही है. मामले में शिक्षक की ओर से फिलहाल कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला है.

Last Updated : Sep 24, 2021, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details