राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: 9 अगस्त तक उत्कृष्ट कार्य करने वालों की सूची होगी तैयार, कलेक्टर ने दिए निर्देश - बैठक

डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई है. जिसमें कलेक्टर ने सभी कार्यक्रमों के सुनियोजित तरीके से संपादन के लिए अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने के भी निर्देश प्रदान किए.

जिला स्तरीय बैठक करते अधिकारी

By

Published : Jul 19, 2019, 9:15 PM IST

डूंगरपुर.स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर डूंगरपुर में एक जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई है. ईडीपी भवन के सभागार में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता कलक्टर चेतनराम देवड़ा की. बैठक में लक्ष्मण मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों की समीक्षा की गई.

जिला कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व को पूरे जिले में उत्साह के साथ मनाया जाएगा. उन्होंने मुख्यालय पर पदस्थापित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कार्मिकों को समारोह में उपस्थित रहने और बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडने के निर्देश दिए. कलक्टर ने सभी कार्यक्रमों के सुनियोजित तरीके से संपादन के लिए अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने के भी निर्देश दिए. अतिरिक्त जिला कलक्टर पुष्पेन्द्रसिंह शेखावत ने झण्डारोहण, परेड, व्यायाम प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यकमों, बैठक व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के बारें में बताते हुए जानकारी दी.

डूंगरपुर में 9 अगस्त तक उत्कृष्ट कार्य करने वालों की सूची होगी तैयार

जिले में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वयंसेवी संस्थाएं, नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ताओं जिनके द्वारा असाधारण और विषम परिस्थितियों में उत्कृष्ट कार्य किया है, उनको प्रशंसा पत्र, पारितोषिक से सम्मानित किया जायेगा. वहीं जिन विद्यार्थियों ने खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय, राज्य, जिला स्तर पर योग्यता प्राप्त की हो उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए समस्त विभाग कार्यालयध्यक्षों की टिप्पणी सहित प्रस्ताव 09 अगस्त तक जिला कलक्टर कार्यालय में भेजने के निर्देश दिए हैं. बैठक में सीईओ जिला परिषद् चांदमल वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बंशीलाल रोत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महेन्द्र परमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details