डूंगरपुर.वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बाद से देश और दुनिया में लॉकडाउन चल रहा है. जिसके कारण डूंगरपुर सहित बांसवाड़ा और आसपास के क्षेत्र के हजारों लोग कुवैत में फंसे हैं. वहां इन लोगों को काम-काज ठप हो जाने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी के चलते जिले के सीमलवाडा में पाटीदार समाज ने अप्रवासी भारतीयों को अपने वतन वापस लाने की मांग करते हुए एसडीएम को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.
पाटीदार युवा सेवा समिति चौरासी और सरदार पटेल खेल प्रबंधन समिति चौरासी ने उपखंड अधिकारी कालूराम खोड को ज्ञापन सौंपकर बताया कि, पाटीदार समाज समेत कई समाजों के अप्रवासी भारतीय रोजगार के लिए कुवैत गए थे. लेकिन अब वो लोग लॉकडाउन की वजह से वहां फस गए हैं. कुवैत में अब तक वागड़ के 10 अप्रवासी लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग बीमार हैं. वहां की सरकार उनका सही से इलाज नहीं करा रही है. जिसकी वजह से यहां उनके परिजन काफी परेशान और उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं. ऐसे में उन्होंने कुवैत में फसे लोगों को सकुशल वापस लाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.