डूंगरपुर. जिले के पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण के तहत जिले में 6 पंचायत समिति आसपुर, दोवड़ा, साबला, गलियाकोट, चिखली, झोथरी के 185 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ. शाम 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया पूरी हुई. वहीं मतदान पूरा होने के बाद मतगणना भी शुरू कर दी गई थी. पहले वार्ड पंचों की मतगणना की गई और उनके परिणाम जारी किए गए.
पंचायत के परिणाम को जानने देर रात तक लोग मतगणना केंद्रों के बाहर डटे रहे. साथ ही गांव की जनता ने एक बार फिर कई सरपंचों के सिर पर जीत का सेहरा बांधा तो कई सरपंचों को जनता ने नकार दिया और इस बार कई नए उम्मीदवार को जीत मिली है. वहीं जीत के बाद समर्थकों ने जीत का जश्न भी जमकर मनाया है.
पढ़ेंः CAA के समर्थन में उतरा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा
बता दें कि रात की ठंड हवाओं और सर्दी के बावजूद लोगों मे अपने गांव की सरकार को जानने का भारी उत्साह नजर आया. साथ ही बुधवार शाम 6 बजकर 15 मिनिट पर जिले के साबला पंचायत समिति के ग्राम पंचायत वालाई का परिणाम सामने आया. वहीं वालाई से काली देवी ने 578 वोट से सरपंच पद पर जीत दर्ज की है.