राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dungarpur: Online Thug Gang का पर्दाफाश, फर्जी कॉल सेंटर से बनाते थे शिकार... 3 लड़कियों समेत 8 हिरासत में - sagwara

जिला स्पेशल पुलिस टीम (Special Police Team) ने गुरुवार रात को फर्जी कॉल सेंटर (Fake Call Center) के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग (Online Thug Gang) पर बड़ी कार्रवाई की है. डीएसटी (DST) ने मुम्बई की 3 लड़कियों और 5 लड़कों को हिरासत में ले पूछताछ शुरू कर दी है.

Dungarpur
Online Thug Gang का पर्दाफाश

By

Published : Nov 19, 2021, 9:52 AM IST

डूंगरपुर.जिला स्पेशल पुलिस टीम (District Special Police Team) के प्रभारी दिलीप दान ने बताया कि ये लोगों को झांसा देकर उनके साथ ठगी करते थे. लोगों को ऑनलाइन खरीदारी और अन्य तरीकों में उलझा कर रख देते थे. पुलिस को इस संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थी.

इस पर जांच के दौरान कई अहम सुराग मिले और गुरुवार देर रात को डीएसटी (DST) ने सागवाड़ा थाना क्षेत्र के पुनर्वास कॉलोनी स्थित एक किराये के मकान पर दबिश दी. डीएसटी की कार्रवाई से फर्जी कॉल सेंटर (Fake Call Center) में हड़कंप मच गया.

पढ़ें-ट्रक चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, गैंग में क्रेन सर्विस और कबाड़ी का काम करने वाले भी शामिल

डीएसटी (DST) ने कॉल सेंटर से 3 लड़कियों व 5 लड़कों को पकड़ा है. जिसमें एक लड़का स्थानीय है, जबकि 7 अन्य मुम्बई के रहने वाले हैं. मौके पर लोगों को फर्जी कॉल (Fake Call) कर झांसा देने के लिए इस्तेमाल में लाए जा रहे 8 मोबाइल और 5 लैपटॉप भी बरामद किए गए हैं. आरोपियों की ओर से गूगल या अन्य सोशल साइट के माध्यम से देश-विदेश के लोगों से खरीदारी का झांसा देने और ऑनलाइन ठगी करने की बात सामने आई है.

डीएसटी (DST) ने इस कार्रवाई के बाद पकड़े गए सभी 8 आरोपियों के साथ जब्त मोबाइल व लैपटॉप सागवाड़ा (Sagwara) थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. अब इस मामले में आगे की कार्रवाई सागवाड़ा पुलिस की ओर से की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने इस कार्रवाई को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details