डूंगरपुर. ओबीसी अधिकार मंच ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. साथ ही ज्ञापन के माध्यम 2021 की जनगणना फॉर्म में ओबीसी कॉलम को जोड़ने सहित टीएसपी क्षेत्र में ओबीसी आरक्षण को लागू करने की गुहार लगाई है.
ओबीसी समाज ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन ओबीसी अधिकार मंच का एक प्रतिनिधि मंडल हितेश पाटीदार के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचा. मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपें ज्ञापन में 17 सूत्री मांगे रखी गई है. जिसमे भारत सरकार द्वारा की जाने वाली 2021 के जनगणना फॉर्म में ओबीसी कॉलम को अविलंब जोड़ने के साथ ओबीसी वर्ग की अलग से जनगणना करने की मांग रखी है.
जनगणना फॉर्म में ओबीसी कॉलम की मांग इसके अलावा मंडल आयोग की अनुशंसा को पूरी तरह से लागू करने, स्वामीनाथन आयोग की अनुशंसा को लागू करने, ओबीसी के लिए जनसंख्या के अनुपात में राज्यवार विधानसभा में सीटें आरक्षित करने, टीएसपी एरिया में ओबीसी की जनगणना करवाने के साथ ही जनसंख्या अनुपात में नौकरियों में आरक्षण देने की मांग रखी है.
पढ़ेंःवंदे भारत मिशनः 3 फ्लाइट से 545 प्रवासी राजस्थानी पहुंचे जयपुर
ओबीसी अधिकार मंच के हितेश पाटीदार ने बताया कि टीएसपी एरिया में ओबीसी वर्ग को जनसंख्या अनुपात में पंचायतीराज चुनावो में भी प्रतिनिधित्व देने, ओबीसी किसानों को निःशुल्क कृषि कनेक्शन देने, ओबीसी वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए प्रत्येक जिले में छात्रावास और खेल छात्रावास की सुविधा उपलब्ध करवाने, 10वीं और 12वीं बोर्ड में सरकारी नियमों के अनुसार अंक लाने वाली छात्राओं को स्कूटी देने, राज्य सेवाओं और न्यायिक सेवाओं में भी आरक्षण का लाभ देने, गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय की सभी भर्तियों में स्थानीय को ही लिया जाए, टीएसपी में सभी वर्गों के विकास के लिए विशेष पैकेज देने की मांग रखी है.