डूंगरपुर. रविवार से तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान शुरु होने जा रहा है. ऐसे में लोगों को पोलियो के प्रति जागरुक करने के लिए नर्सिंग छात्राओं ने शहर में जागरूकता रैली निकाली. जिसमें 0 से 5 साल तक के नन्हे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए अपील की गई.
पल्स पोलियो जागरूकता रैली गैपसागर की पाल से रवाना हुई. जिसे पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, प्रधान लक्ष्मण कोटेड, सीएमएचओ डॉ महेंद्र परमार, आरसीएचओ डॉक्टर केएल पलात ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली डूंगरपुर शहर के विभिन्न हिस्सों में घूमी और नर्सिंग छात्राओं ने पोलियो जागरूकता को लेकर नारे भी लगाए. रैली में पोलियो पिलाना है अपंगता से बचाना है.... के नारे लगे. रैली शहर में घूमते हुए वापस सीएमएचओ कार्यालय पहुंची.