डूंगरपुर. पंचायत चुनावों के परिणाम आ गए हैं. जिला परिषद के चुनावों में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. डूंगरपुर-बांसवाड़ा के भाजपा सांसद कनकमल कटारा के बेटे चुनाव हार गए है. वार्ड 16 भीलूड़ा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार हर्ष अहारी ने जीत दर्ज की है.
डूंगरपुर जिला परिषद में इस बार परिणाम काफी चौंकाने वाले आए हैं. जिला परिषद के चुनावों में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी, जिसमें खासकर भाजपा के डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद कनकमल कटारा के बेटे नयन कटारा भी मैदान में थे. भाजपा ने नयन कटारा को जिला परिषद सदस्य के लिए वार्ड 16 भीलूड़ा से चुनावी मैदान में उतारा था. मंगलवार को मतगणना में यहां का परिणाम ने सबसे ज्यादा चौंकाया.