राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: आसपुर में प्रकाश हत्याकांड खुलासा करने की मांग को लेकर SDM को ज्ञापन

डूंगरपुर के आसपुर दोवड़ा थाना क्षेत्र में प्रकाश हत्याकांड मामले में 16 दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी है. जिसको लेकर सेवक समाज सहित सर्व समाज के लोगों ने मंगलवार को उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.

डूंगरपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, dungharpur news, rajasthan news
प्रकाश हत्याकांड मामला

By

Published : Oct 20, 2020, 6:14 PM IST

आसपुर(डूंगरपुर). जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के खलिल निवासी प्रकाश की हत्या का पर्दाफाश 16 दिन बीतने के बाद भी पुलिस नहीं कर पाई है. जिसको लेकर सेवक समाज सहित सर्व समाज की ओर से पुलिस के ढुलमुल रवैये को लेकर रोष जताया गया. जिस पर मंगलवार को आसपुर उपखंड अधिकारी प्रवीण कुमार मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

जिसमें प्रकाश की हत्या का राजफाश करने और मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की गई है. सेवक पुजारी समाज की कमेटी की ओर से सौपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि प्रकाश निवासी खलील की एक पखवाड़े पूर्व सागवाड़ा बटिकडा मार्ग पर नृशंस हत्या कर दी गई थी.

जिसके बाद आजतक पुलिस की ओर से हत्यारों को पकड़ा नहीं गया है. जिस पर हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की गई है. इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष प्रकाश सेवक, चोखलाअध्यक्ष मोतीराम सेवक, जयेश सेवक सहित समाज के लोग उपस्थित रहे.

पढ़ें:MSP पर मूंग खरीद का पंजीयन शुरू, 10 केंद्रों के अलावा 20 उपकेंद्रों पर भी खरीद का प्रस्ताव

अब सीबी सीआईडी करेगी डूंगरपुर हिंसा मामले में दर्ज प्रकरणों की जांच..

नगर परिषद की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 'नो मास्क-नो एंट्री' अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही अभियान की सफलता के लिए लगातार प्रचार भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को नगर परिषद कर्मचारियों और सफाई कर्मियों ने शहर में जागरूकता रैली निकाली गई. जिसमें लोगों को हमेशा मास्क लगाने के लिए संदेश दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details