आसपुर (डूंगरपुर). पंडित दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक भवन में गुरुवार को महा रक्तदान शिविर का आयोजन होगा. इस आयोजन को लेकर व्यापक रुप से तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. वहीं आयोजन को सफल बनाने को लेकर विभिन्न संगठनों की ओर से व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ ही शिविर को सफल बनाने का आह्वान किया जा रहा है.
बता दें कि ब्लड बैंक मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर की विभागाध्यक्ष डॉ. वंदना सिंघल के अनुसार समानता मंच, व्यापार संघ आसपुर, करणी सेना, वागड़ क्षत्रिय महासभा, समाजसेवी करण सिंह और ईश्वर सिंह चौहान सहित सर्व समाज की ओर से मकर सक्रांति पर पुण्य दान दिवस के रूप में रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है. शिविर में 700 यूनिट रक्तदान का प्रारंभिक लक्ष्य रखा गया है. वहीं शिविर में डॉ. मानवेंद्र सिंह अहाडा, ब्लड बैंक प्रभारी पद्मेश गांधी के निर्देशन में मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर और उदयपुर की टीम सेवाएं देंगी.