राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुरः देशी और अंग्रेजी शराब की 38 दुकानों के लिए खुली लॉटरी, आबकारी विभाग के राजस्व में इजाफा - Dungarpur news

डूंगरपुर में आबकारी विभाग की ओर से गुरुवार को देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानों की लॉटरी निकाली गई. लॉटरी और आवेदन से आबकारी विभाग को पांच करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व मिला.

Dungarpur news ,डूंगरपुर खबर
डूंगरपुर में शराब की 38 दुकानों के लिए खुली लॉटरी

By

Published : Mar 12, 2020, 4:19 PM IST

डूंगरपुर. जिले के विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम हॉल में गुरुवार को देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानों की लॉटरी निकाली गई. जिसकी अध्यक्षता जिला कलेक्टर कानाराम और एसपी जय यादव की.

डूंगरपुर में शराब की 38 दुकानों के लिए खुली लॉटरी

इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से पूरी पारदर्शिता बरती गई. सबसे पहले डूंगरपुर शहर और सागवाड़ा में अंग्रेजी शराब की 10 दुकानों के लिए लॉटरी हुई. वहीं इसके बाद देशी और कंपोजिट की 28 दुकानों के लिए लॉटरी निकाली गई.

पढ़ेंः डूंगरपुर: दांडी यात्रा निकालकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को किया याद, गांधी बने बच्चे रहे आकर्षण

इस मौके पर जिला आबकारी अधिकारी महेंद्रसिंह शेखावत ने बताया की डूंगरपुर में अंग्रेजी की 10 दुकान, देशी और कंपोजिट की 28 दुकानों के लिए 1 हजार 669 आवेदन आये थे, जिसमें देशी और कंपोजिट शराब की 28 दुकानों के लिए कुल 476 आवेदन में से लॉटरी निकाली गई, तो वहीं अंग्रेजी शराब की 10 दुकानों के लिए 1193 आवेदन में से लॉटरी निकाली गई. जिला आबकारी अधिकारी शेखावत ने बताया की इन आवेदनों से विभाग को 5 करोड़ 70 हजार का राजस्व प्राप्त हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details