डूंगरपुर. जिले में लॉकडाउन के दौरान अंग्रेजी शराब की दुकान खोलकर अवैध रूप से शराब बेचने का मामला सामने आया है. पुलिस की स्पेशल टीम ने ठेके से शराब की बाहर निकाली हुई पेटियां जब्त कर ली है.
ठेका संचालक को हिरासत में ले लिया है. वहीं आबकारी विभाग व कोतवाली थाना पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है. जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के थाणा गांव में अंग्रेजी शराब के दुकान संचालक द्वारा लॉकडाउन के दौरान दुकान खोल कर शराब बेचने की शिकायतें मिल रही थी. जिसपर स्पेशल टीम को निगरानी के लिए कहा गया था.
मंगलवार अल सुबह 5 बजे स्पेशल टीम द्वारा दबिश देने पर अंग्रेजी शराब की दुकान खुली हुई मिली तथा दुकान पर बैठा सेल्समैन शराब बेचते हुए पाया गया.