राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्वर्गीय राजीव गांधी सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज, जिले की 12 टीमें ले रहीं हिस्सा - Late Rajiv Gandhi Sadbhavna Cricket Competition

डूंगरपुर में शुक्रवार को स्वर्गीय राजीव गांधी सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई. पूर्व सांसद रघुवीर मीणा ने पुरानी यादें ताजा कीं और बल्ला थामा तो पूर्व मंत्री असरार अहमद ने बॉलिंग करते हुए मैच की शुरुआत की. पहला मैच गुरुकुल डूंगरपुर और सीमलवाड़ा के बीच खेला गया.

पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, dungarpur latest news
स्व. राजीव गांधी सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता

By

Published : Dec 6, 2019, 5:28 PM IST

डूंगरपुर.स्वर्गीय राजीव गांधी सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज शुक्रवार को हुआ. ये प्रतियोगिता 11 दिसंबर तक चलेगी. संत सुरमालदास विकास संस्थान और जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में लक्ष्मण मैदान में प्रतियोगिता हो रही है. उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रघुवीर मीणा और ताराचंद भगोरा शामिल हुए.

स्व. राजीव गांधी सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए रघुवीर मीणा ने कहा, कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है, इसलिए खेलों को भाईचारे की भावना से खेलें. पूर्व सांसद ने कहा, कि हार और जीत खेल का एक हिस्सा है. आयोजक पूर्व सांसद ताराचन्द भगोरा ने कहा, कि प्रतियोगिता में कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं. 11 दिसंबर से स्वर्गीय लेम्बाजी क्रिकेट प्रतियोगिता भी शुरू होगी, जिसके लिए टीमें अभी से अपना पंजीयन करा सकती हैं.

पढ़ें- डूंगरपुर में गर्भवती महिला की करंट लगने से मौत

कार्यक्रम को पूर्व उप जिला प्रमुख प्रेमकुमार पाटीदार, पूर्व विधायक शंकरलाल अहारी, भरत नागदा, प्रधान लक्ष्मण कोटेड ने संबोधित किया. इसके बाद अतिथियों ने मौजूद खिलाड़ियों से परिचय लिया और उन्हें शुभकामनाएं दीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details