डूंगरपुर.स्वर्गीय राजीव गांधी सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज शुक्रवार को हुआ. ये प्रतियोगिता 11 दिसंबर तक चलेगी. संत सुरमालदास विकास संस्थान और जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में लक्ष्मण मैदान में प्रतियोगिता हो रही है. उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रघुवीर मीणा और ताराचंद भगोरा शामिल हुए.
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए रघुवीर मीणा ने कहा, कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है, इसलिए खेलों को भाईचारे की भावना से खेलें. पूर्व सांसद ने कहा, कि हार और जीत खेल का एक हिस्सा है. आयोजक पूर्व सांसद ताराचन्द भगोरा ने कहा, कि प्रतियोगिता में कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं. 11 दिसंबर से स्वर्गीय लेम्बाजी क्रिकेट प्रतियोगिता भी शुरू होगी, जिसके लिए टीमें अभी से अपना पंजीयन करा सकती हैं.