राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारातियों से भरी जीप अनियंत्रित होकर पलटी...एक महिला की हुई मौत, 5 बाराती हुए गंभीर घायल - जीप अनियंत्रित होकर पलटी

डूंगरपुर के चौरासी थाना क्षेत्र में बारातियों से भरी एक जीप अनियंत्रित होकर पलट (Jeep overturned in Dungarpur) गई. इस हादसे में जीप सवार एक महिला की मौत हो गई. जबकि 5 अन्य बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में करवाया जा रहा है.

Jeep overturned in Dungarpur
बारातियों से भरी जीप अनियंत्रित होकर पलटी...एक महिला की हुई मौत, 5 बाराती हुए गंभीर घायल

By

Published : May 18, 2022, 9:46 PM IST

डूंगरपुर.जिले के चौरासी थाना क्षेत्र में पोहरी खातुरात गांव में बारातियों से भरी एक जीप अनियंत्रित होकर पलट (Road accident in Dungarpur) गई. हादसे में जीप सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि 5 बाराती गंभीर घायल हो गए. वहीं अन्य को मामूली चोटें आई हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं मृतका के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

जिले के चौरासी थाने के थानाधिकारी भेमजी गरासिया ने बताया कि झोथरी तालाब फला निवासी बादामी लाल की बुधवार को शादी थी. जिसकी बारात भीलवा पंचेला गांव में गई थी. शादी के बाद बारातियों से भरी एक जीप भीलवा पंचेला से वापस झोथरी तालाब फला लौट रही थी. इस दौरान डूंगरपुर-सीमलवाडा मार्ग पर पोहरी खातुरात गांव के पास बारातियों से भरी जीप अनियंत्रित होकर पलट गई. जीप पलटते ही मौके पर लोगों की चीत्कार निकलने लगी. हादसे के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई.

पढ़ें:Road accident in Alwar: सड़क हादसे में घायल हुई युवती, इलाज के दौरान तोड़ा दम...परिजनों ने लगाया ये आरोप

हादसे में तालाब फला निवासी कमला देवी की मौत हो गई. जबकि रोहित, शेर सिंह, जनकु बाई, मीरा और शंकर गंभीर घायल हो गए. वहीं अन्य बारातियों को मामूली चोटें आई हैं. घटना की सूचना पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की सूचना पर चौरासी थाना पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची और मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वही पुलिस की ओर से पोस्टमार्टम की कार्रवाई गुरुवार को करवाई जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details