डूंगरपुर. खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने और खेलों के प्रति रूझान बढ़ाने के लिए रविवार को जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच मैत्री मैच का आयोजन किया गया. इस मैच की खासियत ये रही, कि मैच में जिला कलेक्टर और एसपी ने भी बल्ला थामा और खूब रन बनाए. स्वर्गीय लेंबाजी स्मृति में लक्ष्मण मैदान में चल रही टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच क्रिकेट मैत्री मैच का आयोजन किया गया.
डूंगरपुर में क्रिकेट प्रतियोगिता प्रशासन की टीम ने पहले टॉस जीतते हुए बेटिंग करने का फैसला किया. मैच में जिला कलेक्टर आलोक रंजन और एसपी जय यादव ने ओपनिंग बल्लेबाजी की. कलेक्टर रंजन 20 रन बनाकर कैच आउट हुए तो वहीं एसपी यादव एक चौके की मदद से 25 रन बनाकर रन आउट हो गए.
यह भी पढ़ें : डूंगरपुर में 5वीं इंटरनेशनल मेडिकल कॉन्फ्रेंस, देश-विदेश से जुटे 300 डॉक्टर्स
सीईओ दीपेंद्रसिंह सहित कई अधिकारियों ने बल्ले से खूब रन बनाए. प्रशासन की टीम ने कुल 139 रन का टारगेट दिया. दूसरी ओर जनप्रतिनिधियों की तरफ से कोई बड़ा नेता इस मैच में शामिल नहीं हुआ, लेकिन युवा खिलाड़ी विकेश, हरीश व दिलीप ने मैच खेला.
जैन प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता भी शुरू
डूंगरपुर के पुलिस लाइन मैदान में रविवार को श्रीजैन नव युवक मंडल की ओर से जैन प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ. सभापति केके गुप्ता व डूंगरपुर डीएसपी अनिल मीणा ने बल्लेबाजी करते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. सभापति गुप्ता ने समारोह को संबोधित करते हुए युवाओं को जीवन में खेलों का महत्व बताते हुए प्रतियोगिता को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया. प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं और 22 दिसंबर को इस प्रतियोगिता का समापन होगा. हर साल की तरह इस साल भी आईपीएल की तर्ज पर जैन समाज ने भी 8 टीमों के लिए ऑक्शन के जरिए 100 खिलाड़ियों का चयन किया.