डूंगरपुर.जिले के चौरासी थाना क्षेत्र में मंगलवार को बदमाश एक महिला से दिनदहाड़े 40 हजार 500 रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गया. घटना बीसी केंद्र के पास घटित हुई. तभी बदमाश ने महिला का बैग पार कर दिया. महिला उपभोक्ताओं को देने के लिए बैंक से रुपए निकालकर लाई थी.
चौरासी थानाधिकारी भेमजी गरासिया ने बताया कि पार्वती देवी पत्नी मोहन कटारा झोंथरी गांव में बड़ौदा ग्रामीण बैंक का बीसी केंद्र चलाती है. पुलिस के अनुसार मंगलवार दोपहर महिला बैंक से पैसे निकालने गई थी. बैंक से करीब 40 हजार 500 रुपए निकालकर वापस बीसी केंद्र पर पहुंची. रुपए से भरा बैग बीसी केंद्र में काउंटर में रखकर पास के दुकानदार को एक हजार रुपए देने चली गई. इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर बाइक पर आया एक बदमाश बीसी केंद्र में घुसा और रुपयों से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो गया.