डूंगरपुर. शहर के शिवाजी नगर कॉलोनी में अंबेडकर सामुदायिक भवन के पास मोबाइल टावर लगाने का क्षेत्रवासियों ने विरोध किया है. मोबाइल टावर लगाने के कार्य को रुकवाने की मांग को लेकर क्षेत्रवासी नगर परिषद कार्यालय पहुंचे और आयुक्त को ज्ञापन सौंपा.
शहर के हाउसिंग बोर्ड शिवाजी नगर कॉलोनी में शुक्रवार को एक मोबाइल टावर लगाने का काम चल रहा था. मोबाइल टावर लगाने से आक्रोशित लोग कॉलोनी में एकत्रित हो गए और विरोध जताया. कॉलोनी के निवासी एडवोकेट विवेक दीक्षित ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में 5 हजार से अधिक की आबादी है और पास में निजी स्कूल भी है. ऐसे में यहां पर मोबाइल टावर लगने से रेडिएशन का खतरा बढ़ जाएगा, जिसका आने वाले समय में क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. रेडिएशन के कारण बच्चों और बुजुर्गों पर विपरीत असर पड़ेगा.