राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पत्नी की हत्या का आरोपी पति गुजरात से गिरफ्तार, साधु के वेश में मंदिरों में घूम रहा था आरोपी - crime news

आपसी विवाद के चलते एक बुजुर्ग पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, पुलिस ने आरोपी को साधू के वेश में गुजरात से गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 15, 2023, 7:00 PM IST

हत्या का आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने पत्नी के हत्यारे पति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी पति को गुजरात से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी गुजरात के मंदिरों में साधु के वेश में घूम रहा था. पुलिस ने बताया कि 23 दिन पहले हत्या की वारदात के बाद से पति फरार चल रहा था. आरोपी ने घर के खाने-पीने का सामान निकालने की वजह से गुस्से में आकर पत्नी की हत्या की वारदात करना कबूल किया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

बिछीवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि भीमराज पुत्र रामा खोखर ने 24 नवंबर को मामला दर्ज करवाया था. इसमें बताया की उसकी मां जीवली और पिता रामा दोनों उसके घर के पास ही दूसरे घर में रहते थे. 23 नवंबर की शाम के समय उसके माता-पिता बहन के घर से उसके घर आए थे. दोनों रात को खाना खाकर सो गए. सुबह 8 बजे उनका बेटा जयदीप उठा और माता-पिता जहां रहते हैं उस घर पर गया. थोड़ी देर में वह चिल्लाता हुआ आया. उसने आकर बताया की दादी के मुंह पर चोट लगी है और वो बोल नहीं रही हैं जिस पर वहां जाकर देखा तो मां जिवली के सिर, दाहिने कान और आंख पर चोट लगी थी, जिससे खून निकल रहा था. मां जिवली की मौत हो चुकी थी पिता रामा को घर के आसपास तलाश किया, लेकिन कहीं नहीं मिले. उन्होने बताया कि बेटे ने पिता रामा खोखर पर ही मां के साथ मारपीट कर हत्या करने का शक जताया.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान के बीकानेर में एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

एक ही घर में रहकर अलग-अलग खाना बनाते थे दोनों :पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज करते हुए आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी थी. थानाधिकारी ने बताया की आरोपी रामा (80) पुत्र नाथा खोखर निवासी मालमाथा की तलाश करते हुए उसके साधु संत के वेश में मंदिरों में घूमने फिरने के बारे में पता चला. पुलिस ने गुजरात के मंदिरों में मुखबिर लगाकर तलाश की, और पुख्ता सूचना पर उसे गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने लेकर पहुंची. थानाधिकारी ने बताया कि दोनों के बीच मनमुटाव था और दोनों पति-पत्नी एक ही घर में रहने के बावजूद अलग-अलग खाना बनाकर खाते थे. पत्नी उसके पति के खाने पीने के सामान में से दालें और दूसरा सामान और पैसे निकाल लेती थी. जिस वजह से पति ने गुस्से में आकर उसके साथ मारपीट की थी जिसके कारण पत्नी की मौत हो गई थी. फिलहाल पुलिस आरोपी पति से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details