डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने पत्नी के हत्यारे पति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी पति को गुजरात से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी गुजरात के मंदिरों में साधु के वेश में घूम रहा था. पुलिस ने बताया कि 23 दिन पहले हत्या की वारदात के बाद से पति फरार चल रहा था. आरोपी ने घर के खाने-पीने का सामान निकालने की वजह से गुस्से में आकर पत्नी की हत्या की वारदात करना कबूल किया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
बिछीवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि भीमराज पुत्र रामा खोखर ने 24 नवंबर को मामला दर्ज करवाया था. इसमें बताया की उसकी मां जीवली और पिता रामा दोनों उसके घर के पास ही दूसरे घर में रहते थे. 23 नवंबर की शाम के समय उसके माता-पिता बहन के घर से उसके घर आए थे. दोनों रात को खाना खाकर सो गए. सुबह 8 बजे उनका बेटा जयदीप उठा और माता-पिता जहां रहते हैं उस घर पर गया. थोड़ी देर में वह चिल्लाता हुआ आया. उसने आकर बताया की दादी के मुंह पर चोट लगी है और वो बोल नहीं रही हैं जिस पर वहां जाकर देखा तो मां जिवली के सिर, दाहिने कान और आंख पर चोट लगी थी, जिससे खून निकल रहा था. मां जिवली की मौत हो चुकी थी पिता रामा को घर के आसपास तलाश किया, लेकिन कहीं नहीं मिले. उन्होने बताया कि बेटे ने पिता रामा खोखर पर ही मां के साथ मारपीट कर हत्या करने का शक जताया.