डूंगरपुर. फाग पूर्णिमा पर बुधवार को शुभ मुहूर्त में होलिका दहन किया गया. वहीं, ढोल और कुंडी की थाप पर गेरियों ने खूब गैर खेली. डूंगरपुर-बांसवाड़ा वागड़ अंचल में होली पर गैर खेलने की परंपरा है.
शुभ मुहूर्त में होलिका दहन...ढोल-कुंडी की थाप पर खेली 'गैर', Video
फाग पूर्णिमा पर बुधवार को शुभ मुहूर्त में होलिका दहन किया गया. वहीं, ढोल और कुंडी की थाप पर गेरियों ने खूब गैर खेली. डूंगरपुर-बांसवाड़ा वागड़ अंचल में होली पर गैर खेलने की परंपरा है.
शुभ मुहूर्त में होलीका दहन
होली को लेकर जिलेभर के लोगों में भारी उत्साह नजर आया. सुबह ही युवाओं की टोलियां होली मनाने की तैयारी में जुट गए थे. वहीं, शाम होते ही होलिका को रंगोली से सजाया गया. महिलाओ ने होलिका का पूजन किया और फिर शुभ मुहूर्त में होली दहन किया गया.
उधर, युवाओ ने फइर की हुतकार लगाई. ढोल कुंडी की थाप पर गैर खेली गई जो देर रात तक चलती रही. डूंगरपुर शहर सहित गांवो में भी जगह-जगह पर होली दहन हुआ और ढोल कुंडी की आवाज पर नाचते गाते नजर आए.
Last Updated : Mar 21, 2019, 10:46 AM IST