डूंगरपुर.शिक्षक भर्ती 2018 में टीएसपी क्षेत्र के रिक्त रहे 1167 पदों को एसटी अभ्यर्थियों से भरने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन ने गुरुवार को उग्र रूप ले लिया. पिछले 16 घंटे से नेशनल हाईवे 8 पर उपद्रवी करीब 7 किमी के हाइवे पर कब्जा जमाकर बैठे हुए हैं. हाइवे पर भारी पुलिस बल तैनात है.
नेशनल हाईवे 8 पर बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के भुवाली से लेकर मोतली मोड़ तक 16 घंटे बाद भी हाईवे और पहाड़ियों पर उपद्रवी डटे हुए हैं. पुलिस बल मोतली मोड़ से उपद्रवियों की हरकतों पर नजर रखे हुए हैं. हाईवे पर रातभर उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया और पुलिस के साथ ही आमजन पर पत्थर बरसाए. जगह-जगह पत्थर पड़े हुए हैं. वहीं वाहनों में लगाई गई आग से धुएं के गुबार उठ रहे हैं.
यह भी पढ़ें.डूंगरपुर हिंसक आंदोलन पर CM गहलोत ने कहा किसी के साथ अन्याय नहीं होगा, आज होगी वार्ता
बता दें कि रात को पथराव में एडिशनल एसपी, डीएसपी, थानाधिकारी सहित कई पुलिस के अधिकारी घायल हो गए. उपद्रवियों ने हाईवे से गुजरने वाले वाहनों में भी तोड़फोड़ की और कई वाहनों में आग लगा दी. इसके अलावा उपद्रवियों ने हाईवे पर स्थित कई होटलों में भी तोड़फोड़ की.
वहीं मोतली मोड़ के पास एक होटल के पार्किंग में खड़े करीब आधा दर्जन वाहनों में आग लगा दी. हाईवे पर पथराव के कारण जगह-जगह पत्थर पड़े हुए हैं. उपद्रवियों के कारण वाहनों में लगाई गई आग से धुआं उठ रहा है.