डूंगरपुर.रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत राज्य सरकार ने किराना सामग्री की दुकानों को सुबह 11 बजे तक अनुमत कर रखा है, लेकिन डूंगरपुर शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण और कोरोना से हो रही मौतों को देखते हुए शहर के किराना व्यापारियों ने अनूठी पहल की है. शहर के गल्ला किराना व्यापारियों ने 8 मई से अगले 9 दिनों तक लॉकडाउन का निर्णय लिया है, जिससे कोरोना की चेन को तोड़ने में काफी मदद मिलेगी.
डूंगरपुर शहर में 8 मई से 16 मई तक किराना सामग्री की दुकानें नहीं खुलेंगी. यह निर्णय किराना व्यापार से जुड़े संगठन श्रीगल्ला किराना व्यापारी एसोसिएशन ने लिया है. गल्ला किराना व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहनलाल जैन ने बताया कि डूंगरपुर शहर में कोरोना संक्रमण बड़े पैमाने पर फैल चुका है. संक्रमित मरीजों के बढ़ते आंकड़ों के साथ कोरोना से हो रही मौतों के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं. सरकार ने किराना सामग्री की दुकानों को व्यापार के लिए अनुमत कर रखा है. ऐसे में किराना व्यापारी जन सुविधा को देखते हुए लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. लेकिन व्यापार के दौरान रोजाना ग्राहक से संपर्क में आने के कारण कई किराणा व्यापारी भी संक्रमित हो गए हैं तथा कुछ किराणा व्यापारियों की कोरोना से मौत भी हो गई है.