राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना रोकथाम के लिए डूंगरपुर में व्यापारियों की अनूठी पहल, 8 मई से अगले 9 दिनों तक बंद रखेंगे किराना दुकान - कोरोना रोकथाम के लिए बाजार बंद

डूंगरपुर शहर के गल्ला किराना व्यापारियों ने 8 मई से अगले 9 दिनों तक लॉकडाउन का निर्णय लिया है. इससे कोरोना की चेन को तोड़ने में काफी मदद मिलेगी. डूंगरपुर में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है.

Dungarpur news, Grocery stores closed
कोरोना रोकथाम के लिए डूंगरपुर में व्यापारियों की अनूठी पहल

By

Published : May 5, 2021, 5:45 PM IST

डूंगरपुर.रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत राज्य सरकार ने किराना सामग्री की दुकानों को सुबह 11 बजे तक अनुमत कर रखा है, लेकिन डूंगरपुर शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण और कोरोना से हो रही मौतों को देखते हुए शहर के किराना व्यापारियों ने अनूठी पहल की है. शहर के गल्ला किराना व्यापारियों ने 8 मई से अगले 9 दिनों तक लॉकडाउन का निर्णय लिया है, जिससे कोरोना की चेन को तोड़ने में काफी मदद मिलेगी.

कोरोना रोकथाम के लिए डूंगरपुर में व्यापारियों की अनूठी पहल

डूंगरपुर शहर में 8 मई से 16 मई तक किराना सामग्री की दुकानें नहीं खुलेंगी. यह निर्णय किराना व्यापार से जुड़े संगठन श्रीगल्ला किराना व्यापारी एसोसिएशन ने लिया है. गल्ला किराना व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहनलाल जैन ने बताया कि डूंगरपुर शहर में कोरोना संक्रमण बड़े पैमाने पर फैल चुका है. संक्रमित मरीजों के बढ़ते आंकड़ों के साथ कोरोना से हो रही मौतों के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं. सरकार ने किराना सामग्री की दुकानों को व्यापार के लिए अनुमत कर रखा है. ऐसे में किराना व्यापारी जन सुविधा को देखते हुए लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. लेकिन व्यापार के दौरान रोजाना ग्राहक से संपर्क में आने के कारण कई किराणा व्यापारी भी संक्रमित हो गए हैं तथा कुछ किराणा व्यापारियों की कोरोना से मौत भी हो गई है.

यह भी पढ़ें-फ्री वैक्सीनेशन के लिए विधायक कोष से 600 करोड़ लेगी गहलोत सरकार, आज कैबिनेट बैठक में निर्णय संभव

ऐसे में गल्ला किराना व्यापारी एसोसिएशन ने 8 मई से 16 मई तक 9 दिन के लिए व्यापार बंद करने का निर्णय लिया है. एसोसिएशन ने इस निर्णय से जिला प्रशासन को भी अवगत कराया है और इस बाबत एक पत्र उपखंड अधिकारी को सौंपा है. अध्यक्ष मोहनलाल जैन ने कहा है कि व्यापार बंद का निर्णय व्यापारियों ने आपसी सहमति से लिया है. इस बीच यदि कोई किराना व्यापारी दुकान खोलता है, तो जिला प्रशासन उस पर कार्रवाई कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details