राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: सरकारी अस्पताल का कर्मचारी कमरे में मिला मृत, कोरोना रिपोर्ट आने पर होगा पोस्टमार्टम - डूंगरपुर की खबर

डूंगरपुर में रविवार को एक युवक का शव मृत अवस्था में उसके कमरे से मिला. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया. वहीं मृतक के कोरोना संदेह होने पर उसकी जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है. पुलिस द्वारा कोविड रिपोर्ट आने के बाद पोस्टमार्टम और अन्य कार्रवाई की जाएगी.

मृतक का होगा कोरोना जांच, Dead body found in suspicious condition
संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव

By

Published : Jul 19, 2020, 4:56 PM IST

डूंगरपुर. जिले के आसपुर सरकारी अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का शव रविवार को उसके कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिला. जिसके बाद घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. वहीं कोरोना काल को देखते हुए मृत व्यक्ति का सैंपल लिया गया है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव

दरअसल, बांसवाड़ा जिले के सागा निवासी कुरा निनामा डूंगरपुर जिले के आसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है, जो आसपुर में एक किराए के घर में रहता था. पिछले दो दिन से उसका बेटा अपने पिता से बात करने के लिए फोन पर संपर्क कर रहा था, लेकिन पिता की ओर से फोन नहीं उठाने पर संदेह हुआ. जिसपर कुरा के बेटे भगवतीलाल ने आसपुर में अपने रिश्तेदारों से इस बारे में पता करने को कहा.

इसके बाद रिश्तेदारों ने किराए के घर पर जाकर देखा, तो वह घर के अंदर ही मृत हालत में पड़ा था. इसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोग एकत्रित हो गए. साथ ही कुरा शुक्रवार से अस्पताल भी नहीं गया था. शव से बदबू आ रही थी.

पढ़ेंःझुंझुनू: अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ा ऑटो, चालक की हालत गंभीर

जिस पर आसपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई. आसपुर से थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान मौके पर पहुंचे और मौका पंचनामा बनाने के बाद शव को डूंगरपुर मोर्चरी में रखवाया. इसके बाद मृतक के कोरोना संदेह होने पर जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है. पुलिस कोविड रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है और इसी के बाद पोस्टमार्टम और अन्य कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details