डूंगरपुर. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा की ओर से सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है. इस दौरान मंगलवार को भाजपा नगर मंडल की ओर से श्रीहरिदेव जोशी जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण कर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई.
इस दौरान भाजपा नेताओं ने 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के जयकारें भी लगाए. लोगों से स्वच्छता बनाए रखने, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण के लिए आह्वान किया गया. लोगों से पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने और इससे होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया गया. वहीं पर्यावरण को बचाने के लिए सभी से सहयोग करने की अपील की गई.