राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुरः पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर जिला अस्पताल में मरीजों को बाटे गए फल - Dungarpur news

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मंगलवार को भाजपा नगर मंडल की ओर से जिला अस्पताल में मरीजो को फल वितरण किया गया. प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा की ओर से सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है.

Fruits distributed to the patients, Dungarpur news, डूंगरपुर खबर

By

Published : Sep 17, 2019, 6:33 PM IST

डूंगरपुर. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा की ओर से सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है. इस दौरान मंगलवार को भाजपा नगर मंडल की ओर से श्रीहरिदेव जोशी जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण कर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई.

प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर जिला अस्पताल में बाटे गए फल

इस दौरान भाजपा नेताओं ने 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के जयकारें भी लगाए. लोगों से स्वच्छता बनाए रखने, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण के लिए आह्वान किया गया. लोगों से पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने और इससे होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया गया. वहीं पर्यावरण को बचाने के लिए सभी से सहयोग करने की अपील की गई.

पढ़ें- भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में क्लेम का बड़ा खेल, जल्द होगी कार्रवाई

इसमें भाजपा महामंत्री सुदर्शन जैन, प्रकाश पंचाल, अमृतलाल कलासुआ, प्रभुलाल पटेल, अनिल पटेल, जितेन्द्र सिंह, भूपेश शर्मा, सुशीला भील सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. भाजपा, प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को लेकर सेवा सप्ताह के माध्यम से आगामी पंचायती राज और नगर निकाय चुनावों को लेकर लोगों को साधने के प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details