डूंगरपुर. जिले में कोरोना रोकथाम को लेकर पुलिस और प्रशासन लगातार प्रयास कर रहे हैं. इस बीच 10 मई से लगने वाले लॉकडाउन की पालना को लेकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने लोगों को लॉकडाउन की पालना करने, बिना वजह घरों से नहीं निकलने का संदेश दिया. पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी कि बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकलें.
डूंगरपुर: शहर से लेकर गांवों तक निकाला फ्लैग मार्च
जिले में वीकेंड कर्फ्यू खत्म होते ही 10 मई से लॉक डाउन लागू हो जाएगा. लॉकडाउन की सख्ती से पालना को लेकर पुलिस ने शहर से लेकर गांवों तक फ्लैग मार्च निकाला. लोगों से लॉकडाउन की पालना करने की अपील की.
शहर से लेकर गांवों तक निकाला फ्लैग मार्च
यह भी पढ़ें:CM गहलोत ने हाथ जोड़कर की केंद्र सरकार से ऑक्सीजन और दवाइयां उपलब्ध कराने की मांग
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि कोरोना के खतरे को रोकने के लिए सरकार की ओर से 10 मई से 24 मई तक सख्त लॉकडाउन लागू किया गया है. जिसमें कई तरह की पाबंदियां रहेंगी. एसपी ने कहा कि सोमवार से पुलिस सख्त लॉकडाउन के अनुसार कार्य करते हुए सख्ती बढ़ाएगी. उन्होंने लोगों से सहयोग करने की अपील की है.