डूंगरपुर.जिले में आबकारी विभाग को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. आबकारी विभाग ने नेशनल हाइवे-8 पर एक कंटेनर से 50 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस अवैध शराब की तस्करी करके गुजरात ले जाया जा रहा था.
आबकारी विभाग के निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिए अवैध शराब को गुजरात ले जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद आबकारी विभाग ने एनएच-8 पर वडापाल गांव के पास नाकेबंदी कर दी. इस दौरान उदयपुर की तरफ से एक कंटेनर आता हुआ नजर आया, जिसे रोकने का इशारा किया. इसके बाद चालक से पूछताछ की तो सही जवाब नहीं दे सका. इस पर आबकारी विभाग ने बंद कंटेनर को खोलकर तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब मिली.