राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Electricity team attacked in Dungarpur : बिजली बिल वसूली के लिए गए जेईएन और 2 लाइनमैन पर लाठी-डंडों से हमला - डूंगरपुर न्यूज

डूंगरपुर में बिजली टीम पर हमला किया गया. टीम बिजली बिल वसूली करने गई थी, तभी एक पिता-पुत्र ने टीम पर लाठी डंडों से हमला कर दिया.

Dungarpur hindi News, Electricity team attacked
डूंगरपुर में बिजली टीम पर हमला

By

Published : Dec 11, 2021, 5:49 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 6:38 PM IST

डूंगरपुर. दो साल से बकाया 10 हजार से ज्यादा के बिजली बिल वसूली करने गई टीम पर पिता-पुत्र ने मिलकर हमला कर दिया. हालांकि, राजस्व वसूली टीम ने अवैध रूप से चल रहे बिजली कनेक्शन को काटकर केबल जब्त कर ली. वहीं बिजली निगम के जेईएन ने चौरासी थाने में पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट भी दी है.

बिजली निगम के जेईएन इंद्रजीतसिंह ने बताया कि शनिवार को उसकी टीम बकाया राजस्व वसूली के लिए भिंडा गांव के वाकाखंडा में गई थी. उनके साथ लाइनमैन दुर्वेश पाटीदार और दिनेश खांट भी थे. वांकाखंडा में शंकर पुत्र हकसी गमेती के पीडीसी खाते के 10 हजार 568 रुपये बकाया थे, जिसे जमा नहीं करवा रहा था. वसूली के लिए टीम मौके पर गई तो देखा कि शंकर ने अवैध तरीके से बिजली के पोल पर तार डालकर कनेक्शन कर रखा था, जिसका कोई कनेक्शन नहीं था. टीम बकाया वसूली के साथ ही कनेक्शन काटने गई तो शंकर गमेती के साथ ही उसके बेटे अनिल गमेती ने हमला कर दिया.

डूंगरपुर में बिजली टीम पर हमला

यह भी पढ़ें.dungarpur police Action: दुकान से 2.50 लाख रुपए चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार, 5 और वारदातें कबूलीं

टीम पर पत्थर मारे ओर डंडे से वार किया. पिता-पुत्र ने गाली-गलौज करते हुए बदसलूकी की. इसके बाद टीम ने अवैध बिजली केबल को काटकर जब्त कर लिया. इसके बाद जेईएन इंद्रजीत सिंह चौरासी पुलिस थाने पंहुचे, जहां पिता शंकर और बेटे अनिल के खिलाफ हमला करने की रिपोर्ट दी.

Last Updated : Dec 11, 2021, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details