डूंगरपुर. दो साल से बकाया 10 हजार से ज्यादा के बिजली बिल वसूली करने गई टीम पर पिता-पुत्र ने मिलकर हमला कर दिया. हालांकि, राजस्व वसूली टीम ने अवैध रूप से चल रहे बिजली कनेक्शन को काटकर केबल जब्त कर ली. वहीं बिजली निगम के जेईएन ने चौरासी थाने में पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट भी दी है.
बिजली निगम के जेईएन इंद्रजीतसिंह ने बताया कि शनिवार को उसकी टीम बकाया राजस्व वसूली के लिए भिंडा गांव के वाकाखंडा में गई थी. उनके साथ लाइनमैन दुर्वेश पाटीदार और दिनेश खांट भी थे. वांकाखंडा में शंकर पुत्र हकसी गमेती के पीडीसी खाते के 10 हजार 568 रुपये बकाया थे, जिसे जमा नहीं करवा रहा था. वसूली के लिए टीम मौके पर गई तो देखा कि शंकर ने अवैध तरीके से बिजली के पोल पर तार डालकर कनेक्शन कर रखा था, जिसका कोई कनेक्शन नहीं था. टीम बकाया वसूली के साथ ही कनेक्शन काटने गई तो शंकर गमेती के साथ ही उसके बेटे अनिल गमेती ने हमला कर दिया.