राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त, 322 वाहनचालक पर कार्रवाई - डूंगरपुर पुलिस

डूंगरपुर में पुलिस शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है. एसपी यादव के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत अगस्त माह में 322 लोगों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने पर कार्रवाई की गई है.

drunk driving Dungarpur, शराब पीकर गाड़ी चलाने, एएसपी रामजीलाल चंदेल, ACP dungarpur news

By

Published : Sep 11, 2019, 11:22 AM IST


डूंगरपुर. जिले में शराब पीकर वाहन चलाने से हो रही दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस गंभीर नजर आ रही है. इसके लिए डूंगरपुर जिले में एसपी यादव की निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत पुलिस ने अगस्त माह में कार्रवाई करते हुए शराब पीकर वाहन चलाते 322 वाहनधारियों को पकड़ा है.

डूंगरपुर पुलिस ने 322 वाहनधारियों को पकड़ा

जिले के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामजीलाल चंदेल ने बताया कि जिले में शराब पीकर दोपहिया वाहन चलाने और उससे सड़क हादसे की घटनाएं बढ़ रही थी. जिसको देखते हुए एसपी जय यादव ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ एक अभियान शुरू किया. उसी अभियान के कारण जिले में पुलिस ने अगस्त माह में 322 वाहनधारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके वाहन सीज कर लिया. अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामजीलाल चंदेल ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का असर रहा.

यह भी पढ़ें. डूंगरपुर: बालिका संस्कार शिविर का आयोजन, 205 बालिकाओं ने लिया हिस्सा

वहीं सड़क हादसों में मरने वाले लोगों के आंकड़ों में भी कमी आई है. जिले में अगस्त माह तक सड़क हादसों पर नजर डाले तो 335 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. जिसमें से 137 लोगों की अकाल मौत हो गई, साथ ही 344 लोग घायल हुए हैं. इसमे ज्यादातर शराब पीकर वाहन चलाने के कारण हुई है. एएसपी रामजीलाल चंदेल ने बताया कि अगस्त माह में चलाए गए विशेष अभियान के तहत कुल 772 वाहनों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. जिसमें से 322 शराब पीकर वाहन चलाने वाले थे.

यह भी पढ़ें. मोहर्रम पर मुस्लिम समाज की ओर से निकाला ताजियों का जुलूस

साथ ही एएसपी चंदेल ने बताया कि पुलिस की ओर से अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि जिले में सड़क दुर्घटनाओं और उन हादसों में मरने वालों के आंकड़े में कमी आ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details