डूंगरपुर. जिले में शराब पीकर वाहन चलाने से हो रही दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस गंभीर नजर आ रही है. इसके लिए डूंगरपुर जिले में एसपी यादव की निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत पुलिस ने अगस्त माह में कार्रवाई करते हुए शराब पीकर वाहन चलाते 322 वाहनधारियों को पकड़ा है.
जिले के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामजीलाल चंदेल ने बताया कि जिले में शराब पीकर दोपहिया वाहन चलाने और उससे सड़क हादसे की घटनाएं बढ़ रही थी. जिसको देखते हुए एसपी जय यादव ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ एक अभियान शुरू किया. उसी अभियान के कारण जिले में पुलिस ने अगस्त माह में 322 वाहनधारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके वाहन सीज कर लिया. अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामजीलाल चंदेल ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का असर रहा.
यह भी पढ़ें. डूंगरपुर: बालिका संस्कार शिविर का आयोजन, 205 बालिकाओं ने लिया हिस्सा