राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Online Fraud: अमेरिकी लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग का खुलासा, मुंबई की तीन युवतियों समेत 9 लोग गिरफ्तार... एक नाबालिग डिटेन - cheating the american people

डूंगरपुर में पुलिस ने अमेरिकी लोगों से ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने तीन युवतियों समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. एक नाबालिग को भी डिटेन किया गया है.

Online Fraud,  अमेरिकी लोगों से ठगी
ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग का खुलासा

By

Published : Nov 21, 2021, 6:04 PM IST

Updated : Nov 21, 2021, 6:32 PM IST

डूंगरपुर. सागवाड़ा थाना पुलिस ने अमेरिका में रहने वालों से ठगी करने वाले बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है. गैंग में शामिल मुंबई की 3 लड़कियों सहित 9 ठग गिरफ्तार किए गए हैं. एक नाबालिग को भी पकड़ा है. अमेजन कंपनी के कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लाखों की ठगी की. एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि सागवाड़ा के पुनर्वास कॉलोनी में एक किराये के मकान में रहकर ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) करने वाले नेटवर्क पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

आरोपी घर में लैपटॉप व मोबाइल से अमेरिका के लोगों को अमेजन कंपनी (amazon company) से ऑनलाइन खरीदारी के नाम पर मैसेज व कॉल कर ठगी करते थे. एसपी ने बताया कि पकड़े गए ठग फाइबर नेट की लाइन बिछाकर अमेरिकी लोगों को झांसा देते थे. ठग गिरोह की 2 टीम एक आईटी विंग और दूसरी टीम कस्टमर केयर ऑफिसर बनकर अमेरिकी लोगो से बात करते. ठग पहले अमेरिकी लोगों के मोबाइल पर अमेजन कंपनी (amazon company) से ऑनलाइन मोबाइल या चीज की खरीदारी का मैसेज भेजते.

ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग का खुलासा

पढ़ें.राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर पकड़ा शराब से भरा ट्रक, 2 तस्कर गिरफ्तार

कस्मर केयर ऑफिसर लोगों को कॉल करते और जब लोग सामान नहीं मंगवाने की बात करते तो आईडी हैक करने का डर दिखाकर उनसे कई तरह की सूचनाएं ले लेते. ठगों के मोबाइल व लैपटॉप से 15 लाख से ज्यादा लोगों का नाम, पता और मोबाइल डाटा मिला है. मोबाइल डाटा की जांच करते हुए ठगों ने कितने लोगों को अपना शिकार बनाया इसकी पड़ताल की जा रही है.

Last Updated : Nov 21, 2021, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details