डूंगरपुर एएसपी सुरेश सांवरिया डूंगरपुर.जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने कनबा गांव में हुए युवक के ब्लाइंड मर्डर मामले का बुधवार को खुलासा किया. पुलिस ने इस मामले में मृतक के गांव के हिस्ट्रीशीटर आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि आरोपी का अपने सगे भाई से दुकान को लेकर विवाद चल रहा था. ऐसे में वो अपने भाई को मारना चाहता था, लेकिन अंधेरे में गलती से उसने युवक की हत्या कर दी थी. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
डूंगरपुर के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सुरेश सांवरिया ने बताया कि 12 अप्रैल को कनबा वेदवाड़ा ग्राम निवासी नगजी पुत्र गला पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि 11 अप्रैल की रात को उसका 32 वर्षीय बेटा छगनलाल खेत में पानी देने के लिए गया था. वहीं, सुबह उसका शव गांव के एक प्लाट से लहुलुहान अवस्था में बरामद हुआ था. वहीं, मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी देखे गए थे. इधर, पुलिस ने रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच की.
इसे भी पढ़ें - ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, हत्या के बाद खुली जेल से फरार हो गया था आरोपी
जांच के दौरान कनबा वेदवाड़ा ग्राम निवासी जीवणलाल पुत्र केहोर पर पुलिस को संदेह हुआ. जिस पर पुलिस ने जीवणलाल को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की. लेकिन पूछताछ में जीवणलाल पुलिस को भटकाता रहा. हालांकि, जब पुलिस ने जीवणलाल से सख्ती से पूछताछ शुरू की तो उसने हत्या की बात कबूल ली. जिस पर पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया.
सगे भाई को मारना चाहता था आरोपी -पुलिस पूछताछ में आरोपी जीवणलाल ने बताया कि उसका कनबा में बनी दुकान को लेकर उसके भाई कचरा पटेल से विवाद चल रहा था. वहीं, विवाद में छगन उसके भाई कचरा का सहयोग करता था. जिसको लेकर जीवणलाल ने कई बार समाज से भी शिकायत की, लेकिन इसका कोई हल नहीं निकाला. इधर, 11 अप्रैल को वो रात को बाइक से नवलश्याम मार्ग से गामड़ी अहाड़ा जाने के लिए निकला था.
इस दौरान उसने देखा कि एक शख्स खेतों से प्लाट की ओर जा रहा है. इस पर उसे लगा कि उसका भाई कचरा जा रहा है. ऐसे में वो पीछा कर कृपाण से हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी. लेकिन बाद में उसे पता चला कि उसने अपने भाई की जगह गलती से छगन की हत्या कर दी है. इसके बाद वो मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया.