राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंड़ाफोड़, 3 गिरफ्तार

डूंगरपुर में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की एक फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 9 बंदूकें और हथियार बनाने का कच्चा सामान बरामद हुआ. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

arms factory busted in dungarpur,  arms factory in dungarpur
डूंगरपुर में अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंड़ाफोड़

By

Published : Oct 25, 2020, 6:30 PM IST

डूंगरपुर. जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की एक बड़ी फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया है. पुलिस ने मोदर गांव में एक मकान में अवैध रूप से बंदूके बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए 9 टोपीदार बंदूक, बंदूक बनाने के उपकरण व सामग्री जब्त की है. इसके साथ ही 2 किलो से ज्यादा गांजा भी बरामद किया है और मौके से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले 3 लोगों को किया गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि मुखबिर के जरिए एक मकान में अवैध रूप से हथियार बनाने की सूचना मिली थी. जिस पर बिछीवाड़ा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी. इस दौरान पुलिस को देखते ही मौके पर हड़कम्प मच गया. मौके से 9 टोपीदार बंदूक, 3 नई बंदूकें और 6 पुरानी बंदूकें बरामद की. इसके अलावा मौके से लकड़ी की नाल बट, लोहे की दो नाल, वायला, 2 हथौड़ी, ड्रिल करने के औजार, कटर, लोहे की धार बनाने के औजार, एक प्लास, पंखा कोयला गर्म करने का, आरी पत्ती, संडासी, बंदूक का बेल्ट, तार बंदूक आदि सामान जब्त किया गया.

पढ़ें:Special: कांग्रेस और भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बना नगर निगम चुनाव, जानें जयपुर, जोधपुर और कोटा की ताजा स्थिति?

पुलिस ने मकान मालिक दिनेश खराड़ी मीणा, कानोड़ उदयपुर निवासी किशनलाल लोहार और बुडियाबावड़ी उदयपुर निवासी ऊंकार लोहार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पुलिस 2 किलो 300 ग्राम गांजा भी जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है. आरोपी ऊंकार और किशनलाल पिछले 10 सालों से अवैध बंदूकें बनाने का काम कर रहे हैं. आरोपी बंदूकें आर्डर पर तैयार करते थे. आरोपी हर बार हथियार बनाने के लिए ठिकाना बदल लेते थे ताकी पकड़े ना जाएं.

दो गांजा तस्कर गिरफ्तार

जिले की रामसागड़ा थाना पुलिस ने गेंजी में कार से गांजा तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 3 किलो 915 ग्राम गांजा जब्त किया है. रामसागड़ा थानाधिकारी बाबुलाल डामोर ने बताया कि मुखबिर के जरिए गांजा तस्करी की शिकायत मिली थी, जिस पर पुलिस ने गेन्जी में नाकेबंदी की. इस दौरान एक कार को रोककर तलाशी ली तो कार की डिक्की से 3 किलो 915 ग्राम गांजा बरामद हुआ. दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details