राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अस्पताल प्रशासन अलर्ट, बच्चों के लिए बनाया गया 100 बेड का वार्ड - ICU Ward

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर (Third wave of corona) को देखते हुए डूंगरपुर अस्पताल प्रशासन तैयारी में जुट गया है. इसमें बच्चों के लिए भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं.

Rajasthan latest news,  Dungarpur latest news
तीसरी लहर के लिए अस्पताल तैयार

By

Published : Jun 20, 2021, 3:02 PM IST

डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर सबसे घातक रही जिसमें काफी लोगों की जान चली गई. वहीं तीसरी लहर जिस तरह से बच्चों पर बताई जा रही है उसे लेकर डूंगरपुर अस्पताल प्रशासन पहले से ही तैयारी में जुट गया है. बात बच्चों के लिए आईसीयु वार्ड (ICU Ward) की हो या ऑक्सीजन बैड्स (oxygen beds) की डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने तीसरी लहर को लेकर अपनी तैयारी कर ली है.

कोरोना की दूसरी लहर में डूंगरपुर जिले में करीब 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. हालांकि सरकारी रिकॉर्ड में मौत का आंकड़ा सिर्फ 125 के करीब ही है. इधर जिले में अब दूसरी लहर का असर कम होता जा रहा है. जिले में वर्तमान में सिर्फ 9 केस ही एक्टिव हैं. लेकिन दूसरी लहर का असर कम होने के साथ ही चिकित्सा विभाग तीसरी लहर को लेकर अपनी तैयारियों में जुट गया है.

तीसरी लहर के लिए अस्पताल तैयार

पढ़ें :Corona Vaccination के लिए हर गांव में हो बेहतरीन प्रबंधन : सीएम अशोक गहलोत

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से डूंगरपुर अस्पताल में 305 बैड का कोविड-19 अस्पताल तैयार किया गया है. इसके अलावा थर्ड फ्लोर पर बच्चों के लिए 100 बैड़ का अलग से वार्ड़ तैयार किया गया है. जहां सभी बैड़ पर ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा भी ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता है. कोविड-19 अस्प्ताल के 90 बैड़ पर सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम है तो वहीं 200 से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलब्ध हैं. इसके अलावा 100 सिलेंडर का ऑक्सीजन प्लांट का काम नगर परिषद के माध्यम से चल रहा है. वहीं एक अन्य ऑक्सीजन प्लांट डीआरडीओ (DRDO) के माध्यम से लगाया जाना है. जिसके बाद अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं रहेगी.

वेंटीलेटर बेड भी तैयार

इसके साथ ही ऑक्सीजन बैड़ के अलावा वेंटिलेटर बैड़ भी तैयार करवाए जा रहे हैं. बच्चों के लिए 10 बैड़ का अलग से आईसीयू तैयार किया गया है. इसके अलावा बच्चों की जरूरत के अनुसार तमाम उपकरण और दवाइयां भी उपलब्ध हैं. लेकिन कुछ सामान और दवाइयों की डिमांड भेजी गई है जो जल्द ही उपलब्ध हो जाएगी. यही नहीं डूंगरपुर मेड़िकल कॉलेज में बच्चों के लिए 9 शिशु रोग विशेषज्ञों की एक स्पेशल टीम भी तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details