डूंगरपुर. लंबे इंतजार के बाद शनिवार शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर 12 घंटों से जारी है. इससे जिले में नदी, नालों और तालाबों में पानी की अच्छी आवक हुई है तो वहीं, खेत पानी से लबालब हो गए हैं. जिले में पिछले 24 घंटों में औसत 4 इंच बारिश हुई है. जबकि सर्वाधिक बारिश सागवाड़ा में 8 इंच दर्ज की गई है.
डूंगरपुर में झमाझम बारिश... जिले में अब तक रिमझिम चल रहे बारिश का दौर थमा और शनिवार शाम से ही मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया. बादलों की गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश हुई. जिससे लंबे समय से सूखे खेत पानी से तर-बतर हो गए. रविवार सुबह तक मूसलाधार बारिश का दौर चलता रहा, जिससे नदी, नाले सब लबालब हो गए. वहीं, नदियों, तालाबों और बांधो में भी पानी की अच्छी आवक हुई है.
पढ़ेंः डूंगरपुर: डीएसटी ने 2 लग्जरी कारों से पकड़ी 2.50 लाख की अवैध शराब, 4 तस्कर गिरफ्तार
बारिश से जिलेभर में आमजन से लेकर किसान भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. साथ ही बारिश के कारण मौसम भी ठंडा और सुहावना हो गया है. जिले के बांसवाड़ा और मध्यप्रदेश में लगातार बारिश के कारण जिले का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल बेणेश्वर धाम टापू बना हुआ है. धाम पंहुच के तीनों पुलियों बांसवाड़ा और साबला के पुलियों पर पानी बह रहा है. जिससे धाम स्थल टापू में तब्दील हो गया है. धाम पर मंदिर के पुजारी सहित कुछ लोग फंसे हुए हैं. हालांकि वे सभी सुरक्षित है और धाम पर उनके खाने-पीने के भी पर्याप्त इंतजाम हैं.
पढ़ेंः SPECIAL: मानसून का ये साल भरतपुर में रहा फीका, 195 बांध रह गए सूखे
जल संसाधन विभाग के अनुसार डूंगरपुर जिले में पिछले 24 घंटो में औसत 108 एमएम ( 4 इंच) बारिश रिकॉर्ड की गई है. जिले में सर्वाधिक बारिश सागवाड़ा में 8 इंच, निठाउवा और साबला में साढ़े 7 इंच, चिखली में साढ़े 5 इंच, गलियाकोट में 5 इंच, सोमकमला आंबा बांध क्षेत्र में साढ़े 4 इंच, आसपुर में 4 इंच, धंबोला, देवल और वेंजा में 3 इंच, डूंगरपुर में ढाई इंच, गणेशपुर में 2 इंच, कनबा में 30 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं, लगातार बारिश से जिले के सबसे बड़े सोम कमला आंबा बांध में भी पानी की आवक हुई है. बांध की कुल भराव क्षमता 13 मीटर है, जबकि बांध 12.15 मीटर भरा हुआ है.