डूंगरपुर. जिले के बिजली विभाग में एफआरटी (Faulter rectification team) को हटाने की मांग को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारी लामबंद हो गए हैं. बिजली कर्मचारियों ने निगम कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए एफआरटी को हटाने की मांग रखी है.
बिजली कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बिजली विभाग के कार्मिक सोमवार को एवीवीएनएल कार्यालय पर एकत्रित हुए. इसके बाद सरकार के आदेशों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही सहायक अभियंता ग्रामीण को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में बिजली कार्मिकों ने बताया कि संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से 29 अक्टूबर 2020 को पत्र के माध्यम से एफआरटी टीम की ओर से बरती जा रही लापरवाही और कमियों से विभाग को अवगत कराया था. वहीं विभाग की ओर से 5 दिनों में उन कमियों को दूर कराने की बात कही थी लेकिन 3 महीने गुजर जाने के बाद भी उन कमियों को आज तक दूर नहीं किया गया है.