डूंगरपुर.जिले मेंकोरोना संक्रमण तेजी से अपना पांव पसार रहा है. इसे फैलने से रोकने के लिए प्रशासन की ओर से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. इसी के तहत शुक्रवार को चिकित्सा विभाग और नगरपरिषद की बैठक ईडीपी सभागार में आयोजित हुई. जिसमें जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला और जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी मौजूद रहे.
बैठक में सुरेश कुमार ओला ने मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेश शर्मा को गुजरात बोर्डर पर मेडीकल टीम को नियुक्त करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने चिकित्सा कर्मियों को जिम्मेदारी अनुसार कार्य का निष्पादन करने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ओला ने कहा कि यदि कोई दुकानदार पॉजिटिव पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाए. साथ ही प्रतिष्ठान को भी बंद करवाया जाए. साथ ही कहा कि कोरोना रोकथाम में किसी भी अधिकारी और कर्मचारी की ओर से लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी.
बिना मास्क पाए जाने पर कार्रवाई