राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में बढ़ रहा कोरोना का मामला, जिला कलेक्टर ने ली बैठक - Instructor of Dungarpur Collector

जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला की ओर से समीक्षा बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई, जिसमें कलेक्टर ने कोरोना रोकथाम को लेकर गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों को जागरूक करने की अपील की.

Meeting in dungarpur,  Corona increase in Dungarpur
कलेक्टर ने ली कोरोना को लेकर मीटिंग

By

Published : Apr 2, 2021, 11:01 PM IST

डूंगरपुर.जिले मेंकोरोना संक्रमण तेजी से अपना पांव पसार रहा है. इसे फैलने से रोकने के लिए प्रशासन की ओर से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. इसी के तहत शुक्रवार को चिकित्सा विभाग और नगरपरिषद की बैठक ईडीपी सभागार में आयोजित हुई. जिसमें जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला और जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी मौजूद रहे.

कलेक्टर ने ली कोरोना को लेकर मीटिंग

बैठक में सुरेश कुमार ओला ने मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेश शर्मा को गुजरात बोर्डर पर मेडीकल टीम को नियुक्त करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने चिकित्सा कर्मियों को जिम्मेदारी अनुसार कार्य का निष्पादन करने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ओला ने कहा कि यदि कोई दुकानदार पॉजिटिव पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाए. साथ ही प्रतिष्ठान को भी बंद करवाया जाए. साथ ही कहा कि कोरोना रोकथाम में किसी भी अधिकारी और कर्मचारी की ओर से लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी.

बिना मास्क पाए जाने पर कार्रवाई

जिला कलेक्टर ने बिना मास्क के पाए जाने वाले आमजन और दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिए. उन्होंने शहर के प्रत्येक वार्ड में चिकित्सा टीम लगाकर सेम्पलिंग का सर्वे करवाने की बात कहीं. उन्होंने बताया कि वार्डों में लगाई गई चिकित्सा टीम में एक डॉक्टर और चार चिकित्साकर्मी होगें. प्रतिदिन शाम को टीम की ओर से किए गए कार्यों की रिपोर्ट बीसीएमओ और सीमएमएचओ को देने के निर्देश दिए.

पढ़ें-कोरोना का खौफ : गुजरात पुलिस की सख्ती, राजस्थान से सटे रतनपुर और मांडली उड़वा बॉर्डर को किया सील

बैठक में जिला कलेक्टर ओला ने पीएमओ को आरटीपीसीआर का रजिस्ट्रेशन करवाने और सेंपलिग करवाने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल बीसीएमअचओ और सीएमएचओ को बताएं. समाधान नहीं होने पर जिला प्रशासन को जानकारी दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details