डूंगरपुर.जिले में अनुसूचित जनजाति आरक्षण समन्वय समिति की ओर से 18 अक्टूबर से कलेक्ट्रेट के सामने सैकड़ों अभ्यर्थी धरने पर बैठे है. जो शिक्षक भर्ती 2018 में रिक्त अनारक्षित 1 हजार 167 पदों पर एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिलाने की मांग कर रहे हैं.
धरना-स्थल पर अभ्यर्थी मिलकर खाना बनाते है और धरने के पांडाल में ही बैठकर खाना खाते है. वहीं रात के समय अभ्यर्थी सर्द रातों में भजन-कीर्तन से रात गुजार रहे है.समिति के संयोजक विक्रम कटारा ने कहा कि शिक्षक भर्ती से वंचित अभ्यर्थी पिछले 4 दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे है, लेकिन डूंगरपुर प्रधान के अलावा अब तक एक भी जनप्रतिनिधि उनकी बातों को सुनने नहीं आया.