राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर : बार एसोसिएशन के चुनाव, अध्यक्ष और सचिव पद के लिए 2-2 उम्मीदवारों में मुकाबला - बार एसोसिएशन डूंगरपुर

डूंगरपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव पद के लिए चुनाव 23 दिसंबर को होंगे. इन दोनों ही पदों के लिए 2-2 उम्मीदवार मैदान में है. जिनके बीच सोमवार को सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा. वहीं देर शाम तक बार एसोसिएशन अध्यक्ष और सचिव कौन बनेगा, इसकी तस्वीर भी साफ हो जाएगी.

Bar Association Elections, dungarpur news, डूंगरपुर न्यूज
बार एसोसिएशन के चुनाव कल

By

Published : Dec 22, 2019, 1:10 PM IST

डूंगरपुर. बार एसोसिएशन डूंगरपुर के चुनावों को लेकर पिछले कई दिनों से घमासान चल रहा है. 23 दिसंबर को होने वाले इन चुनावों को लेकर प्रत्याशियों ने रविवार को आखरी दिन अपनी रणनीति के तहत चुनाव प्रचार किया. प्रत्याशी वकीलों से संपर्क कर उनके हितों को लेकर काम करने का भरोसा दिलाते हुए अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं.

अध्यक्ष और सचिव पद के लिए 2-2 उम्मीदवारों में होगी टक्कर

चुनाव अधिकारी मनीष पटेल ने बताया कि सोमवार को सुबह 10 बजे से मतदान शुरू होगा. मतदान बार एसोसिएशन सभागार में होगा. जो दोपहर 2.30 बजे तक चलेगा. इसमें बार एसोसिएशन के कुल 175 मतदाता अधिवक्ता अपना मतदान करेंगे. चुनाव अधिकारी ने बताया कि बार अध्यक्ष और सचिव पद के लिए 2-2 प्रत्याशियों में मुकाबला है. अध्यक्ष पद के लिए सुरेश गांधी और हितेंद्र पटेल के बीच सीधा मुकाबला है. जबकि सचिव पद के लिए पुष्कर चौबीसा व शैलेश भंडारी के बीच टक्कर देखने को मिलेगी.

पढ़ेंःडूंगरपुर: जिला परिषद चुनावों में आरक्षण की तस्वीर साफ, इस बार एसटी महिला होगी जिला प्रमुख

वहीं, मतदान पूरा होने के बाद 3 बजे से मतगणना शुरू होगी और इसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सचिव की घोषणा की जाएगी. चुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनावों को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details